logo-image

मेक्सिको: तेल पाइपलाइन में हुए विस्फोट में अब तक 71 लोगों की मौत

गर्वनर उमर फायद ने शनिवार को मीडिया को बताया कि हिडाल्गो प्रांत के लाओलिपन में पाइपलाइन में हुए विस्फोट में 76 लोग घायल भी हुए हैं.

Updated on: 20 Jan 2019, 09:56 AM

नई दिल्ली:

मेक्सिको में पाइपलाइन विस्फोट की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी के मुताबिक, गर्वनर उमर फायद ने शनिवार को मीडिया को बताया कि हिडाल्गो प्रांत के लाओलिपन में पाइपलाइन में हुए विस्फोट में 76 लोग घायल भी हुए हैं.

बीबीसी के मुताबिक, माना जा रहा है कि संदिग्ध लोगों ने शुक्रवार रात तेल चुराने के लिए पाइपलाइन तोड़ दी. पाइपलाइन में उस समय आग लग गई, जब सशस्त्र बलों की मौजूदगी में आसपास के दर्जनों लोगों में रिसाव स्थल के पास ईंधन इकट्ठा करने की होड़ मच गई.

इसे भी पढ़ें: आज दिल्‍ली में बीजेपी की विजय संकल्प रैली, राहुल गांधी-अरविंद केजरिवाल के लगेंगे पुतले

टीवी फुटेज में आग की बड़ी-बड़ी लपटें दिखाई दीं. घटनास्थल पर लोग जली हालत में नजर आए और लाशें बिखरी नजर आईं.

मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर ने इस त्रासदी के बाद ईंधन की चोरी रोकने के प्रयासों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.