logo-image

अमेरिका को उसी की भाषा में जवाब देने को तैयार ईरान

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने जमीन से जमीन पर मार करने वाली कुल 12 बैलिस्टिक मिसाइलों से अमेरिकी एयरबेस पर हमला किया

Updated on: 08 Jan 2020, 08:15 PM

नई दिल्ली:

ईरान (Iran) ने अमेरिकी एयरबेस पर हमला कर दिया है. ईरान ने ये हमला बगदाद एयरपोर्ट (Baghdad Airport) पर अमेरिकी एयर स्ट्राइक (American Air Strike) में मारे गए अपने सैन्य जनरल कासिम सुलेमानी (Qassim Suleimani) की मौत का बदला लेते हुए किया है. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने जमीन से जमीन पर मार करने वाली कुल 12 बैलिस्टिक मिसाइलों से अमेरिकी एयरबेस पर हमला किया लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि ईरान ने कुल 22 मिसाइलों से हमला किया. इस हमले की पुष्टि पेंटागन ने भी की है, साथ ही हमले की जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने इराक के अल असद और इरबिल बेस पर अमेरिकी एयरबेस को निशाना बनाते हुए मिसाइलें दागी हैं. 

Scroll down to read more updates

calenderIcon 16:09 (IST)
shareIcon

एएफपी के मुताबिक, इराक का कहना है कि ईरान ने अमेरिकी बलों पर आसन्न मिसाइल हमले की सूचना दी थी.



calenderIcon 16:09 (IST)
shareIcon

एएफपी के अनुसार, ईरान दुर्घटनाग्रस्त विमान से ब्लैक बॉक्स पाता है.



calenderIcon 15:11 (IST)
shareIcon

10 नहीं, ईरान ने अमेरिकी ठिकानों पर दागी थीं 22 मिसाइलें

इराक में अमेरिका के दो एयरबेस पर ईरान ने 10 नहीं, 22 मिसाइलें दागीं हैं. ईरानी मीडिया के हवाले से वहां की सरकार ने दावा किया है कि इन हमलों में 80 'अमेरिकी आतंकवादियों' को मार गिराया गया है. दूसरी ओर इराक की सेना की ओर से कहा गया है कि इस हमले में किसी भी इराकी की जान नहीं गई है. मंगलवार रात को 1:45 बजे से 2:15 के बीच में ईरान की ओर से अमेरिकी बेस पर 22 मिसाइलें दागी गईं. 17 मिसाइलें अल असद एयरबेस पर, 5 मिसाइलें सिटी ऑफ अरबिल पर दागी गईं. ईरानी मिसाइलों ने केवल अमेरिका के सैन्‍य बेस को ही निशाना बनाया. इराक के सैन्‍य कमांड की ओर से यह जानकारी दी गई.


खबर विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here 

calenderIcon 13:57 (IST)
shareIcon

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली ख़ामेनेई का कहना है कि अमेरिका को उसी की भाषा में जवाब


देंगे. 



calenderIcon 12:55 (IST)
shareIcon

अमेरिका और ईरान के बीच अघोषित युद्ध शुरू, जानें किसके पास कितनी ताकत

पहले अमेरिका ने ड्रोन से हमला कर ईरान के कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को मौत के घाट उतारा, और अब कुछ दिन बाद ही ईरान ने इराक में मौजूद अमेरिका के दो बेस पर हमला बोल दिया है. ईरानी मीडिया का दावा है कि इस हमले 80 लोगों की मौत हुई है. उधर अमेरिका ने अभी मौत के आंकड़ों को लेकर कोई बात नहीं कही है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने एक ट्वीट में कहा, ऑल इज वेल! उन्‍होंने यह भी कहा कि जो भी करना है बाद में बताऊंगा.


खबर विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

ईरान की मिसाइल से 80 लोगों की मौत

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान की ओर से गिराए गए मिसाइल अटैक में कम से कम 80 लोगों के मारे जाने की खबर है.



calenderIcon 10:49 (IST)
shareIcon

भारतीय एंबेसी और कंसलटेंसी पर कोई असर नहीं

Minsitry of External Affairs ने बताया है कि बगदाद और इरबिल में उनके एंबेसी और कंसलटेंसी रोजाना की तरह ही काम करेंगी.



calenderIcon 10:44 (IST)
shareIcon

इराक (Iraq) में अमेरिकी एयरबेस (American Airbase) पर ईरान (Iran) की ओर से किए गए हमलों के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने भारत के नागरिकों को सलाह दी है कि वे अगली सूचना तक इराक की सभी गैर-जरूरी यात्रा से बचें. विदेश मंत्रालय ने इराक में रहने वाले भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

calenderIcon 08:56 (IST)
shareIcon

अमेरिका के रक्षा सचिव  का कहना है हम हर हमले का जवाब देने के लिए तैयार है. 

calenderIcon 08:45 (IST)
shareIcon

इस मामले पर राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट भी कर दिया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ऑल इज वेल. अब तक सब ठीक. हमारी सेना  दुनिया में सबसे मजबूत है. ईरान ने हमारे दो सैन्य ठिकानों पर हमला किया. अभी आगे क्या करना है ये मैं कल बताऊंगा. 



calenderIcon 08:26 (IST)
shareIcon

इसी के साथ उन्होंने कहा, हम लड़ाई नहीं चाहते लेकिन  हम आत्मरक्षा के लिए उचित कदम उठाएंगे.



calenderIcon 08:25 (IST)
shareIcon

इस बीच ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, संयुक्त राष्ट्र के चार्टर आर्टिकल 51 के तहत ईरान ने आत्मरक्षा में यह कदम उठाया जो हमारे नागरिकों और वरिष्ठ अधिकारियों पर किए गए कायरतापूर्ण हमले का जवाब था. 



calenderIcon 08:21 (IST)
shareIcon

बताया जा रहा है कि अमेरिकी और इराकी फौज को निशाना बनाने के लिए मिसाइल दागी गई. ये ईरान के कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने की कार्रवाई थी

calenderIcon 08:18 (IST)
shareIcon

इस हमले के बाद अमेरिका ने गल्फ देशों, इराक और ईरान के ऊपर से जानी वाली उड़ानों को बंद कर दिया है.



calenderIcon 08:12 (IST)
shareIcon

ईरान ने 7 जनवरी को शाम 5:30 बजे एक दर्जन से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलों के साथ इराक में अल-असद और इरबिल में अमेरिकी सेना और गठबंधन कर्मियों की मेजबानी करने वाले कम से कम दो इराकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया