इस्लामाबाद:
कुलभूषण जाधव मामले में इंटरनेशनल कोर्ट (आईसीजे) में भारत से हार के बाद पाकिस्तान ने अपनी लीगल टीम बदल दिया है।
अब भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल अश्तर ऑसफ अली इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जियो टीवी के मुताबिक, ऑशफ अली ने शनिवार को ऐलान किया कि वह आईसीजे में जाधव मामले में पाकिस्तान की ओर से दलीलें रखेंगे।
इससे पहले ख्वार कुरैशी ने पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था। आईसीजे ने गुरुवार को मामले में अंतिम फैसला सुनाए जाने तक जाधव की मौत की सजा पर रोक लगा दी थी।
और पढ़ें: पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव की सजा पर लगी रोक के खिलाफ ICJ में दायर की याचिका
इसके बाद पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों ने सरकार की निंदा करते हुए कहा कि यह फैसला पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा झटका है।
कुलभूषण जाधव मामले में भारत को गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) में बेहद अहम कूटनीतिक, नैतिक व कानूनी सफलता मिली।
अदालत ने पाकिस्तान से मामले में अंतिम फैसला आने तक कथित जासूस कुलभूषण जाधव को फांसी न देने का आदेश दिया और आदेश के क्रियान्वयन को लेकर उठाए गए कदमों से अदालत को अवगत कराने को कहा।
RELATED TAG: Kulbhushan Jadhav, Pakistan, Attorney General, Ashtar Ali, Pakistan, Icj,