logo-image

कुलभूषण जाधव से जुड़ा डॉज़ियर संयुक्त राष्ट्र को सौंपेगा पाकिस्तान, पेश करेगा सबूत

जासूसी के मामले में गिरफ्तार भारतीय नौसेना के पूर्व नेवी अफसर कुलभूषण जाधव के खिलाफ पाकिस्तान ताजे सबूत संयुक्त राष्ट्र को सौंपेगा।

Updated on: 15 Apr 2017, 11:04 PM

नई दिल्ली:

जासूसी के मामले में गिरफ्तार भारतीय नौसेना के पूर्व नेवी अफसर कुलभूषण जाधव के खिलाफ पाकिस्तान ताजे सबूत संयुक्त राष्ट्र को सौंपेगा।

पाकिस्तान ने एक नया डॉजियर तैयार किया है। इस डॉजियर को पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में सबूत के तौर पर पेश करेगा।

पाकिस्तान ने पिछले साल मार्च में जाधव को जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पाकिस्तान की मिलिटरी कोर्ट ने जाधव को जासूसी के आरोप में फांसी की सजा सुनाई है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान का दावा, PoK में पकड़े भारतीय खुफिया एजेंसी RAW के तीन जासूस

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक नया डॉजियर पहले के एक विडियो और बयान पर आधारित है। यह विडियो में कथित तौर पर जाधव ने माना है कि वो रॉ का एजेंट है। साथ ही कराची और बलूचिस्तान में की गई कथित जासूसी को लेकर भी पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र को दिये जाने वाले डॉजियर में तथ्य ककके रूप में पेश करेगा।

ये भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव के मामले पर भारत सख्त, पाकिस्तान से हर स्तर पर वार्ता बंद

जाधव के मसले पर भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी बढ़ गई है। भारत ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि जाधव को फांसी दी जाती है तो भारत पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।

शुक्रवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने जाधव के खिलाफ डॉजियर पेश किया।

ये भी पढ़ें: सरताज अज़ीज ने पाकिस्तानी मीडिया में शेयर की जाधव की चार्जशीट, बताया 'वन मैन डिमॉलिशन स्क्वॉड'

इसमें कुलभूषण जाधव को 'वन मैन डिमॉलिशन स्क्वॉड' बताया गया है। हालांकि पाकिस्तान ने जाधव को विध्वंसक घटनाओं में शामिल तो बताया है लेकिन इनकी वजह से हताहत लोगों की संख्या का कोई आंकड़ा नहीं दिया है।

ये भी पढ़ें: कुलभूषण पर पाकिस्तान की गीदड़ भभकी: 'भड़काऊ बयान' न दे भारत वरना बिगड़ जाएंगे रिश्ते