logo-image

विकिलीक्स संस्थापक जूलियन असांजे लंदन में गिरफ्तार, वेस्टमिन्सटर कोर्ट में होंगे पेश

असांजे ने एक यौन उत्पीड़न मामले में स्वीडन प्रत्यर्पण से बचने के लिए इसी दूतावास में पिछले सात सालों से शरण ले रखी थी.

Updated on: 11 Apr 2019, 04:32 PM

लंदन.:

विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को लंदन स्थित इक्वाडोर दूतावास से गिरफ्तार कर लिया गया. असांजे ने एक यौन उत्पीड़न मामले में स्वीडन प्रत्यर्पण से बचने के लिए इसी दूतावास में पिछले सात सालों से शरण ले रखी थी. अब असांजे को वेस्टमिन्सटर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा.

बीबीसी ने पुलिस के हवाले से उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है. गौरतलब है कि असांजे ने 2010 में बड़ी संख्या में अमेरिकी गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक किया था. हालांकि असांजे पर बाद में स्वीडन में यौन उत्पीड़न का मामला हटा लिया गया, लेकिन उन्होंने दूतावास नहीं छोड़ा, क्योंकि लंदन में उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी. बीते साल 12 दिसंबर को उन्हें इक्वाडोर की नागरिकता मिल गई थी.