logo-image

बगदादी की पत्नी ने पकड़े जाने के बाद पूछताछ में ISI के बारे में दीं अहम जानकारियां

बगदादी आईएस पत्नी

Updated on: 07 Nov 2019, 05:50 PM

Istanbul:

इस्लामिक स्टेट के मारे गए नेता अबु बकर अल बगदादी की पत्नी ने गत वर्ष पकड़े जाने के बाद जेहादी समूह के ‘‘आंतरिक कामकाज’’ के बारे में काफी जानकारी दी है. यह जानकारी तुर्की के एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने कहा कि बगदादी की पत्नी ने अपनी पहचान रानिया महमूद के तौर पर बतायी थी लेकिन वह वास्तव में आस्मा फावजी मोहम्मद अल कुब्यासी थी. इसके बारे में कहा जाता है कि वह बगदादी की पहली पत्नी है. बगदादी पिछले महीने सीरिया में अमेरिका के विशेष बलों की छापेमारी में मारा गया था. महिला को दो जून 2018 को सीरियाई सीमा के पास हताय प्रांत में गिरफ्तार किया गया था. महिला को 10 अन्य व्यक्तियों के साथ गिरफ्तार किया गया था जिसमें बगदादी की पुत्री भी शामिल थी जिसने अपना नाम लीला जबीर बताया था.

यह भी पढ़ें- बिहार में बढ़ते प्रदूषण को देख नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, अब नहीं चलेंगे ये वाहन...

अधिकारी ने कहा कि परिवार संबंध की पुष्टि इराकी अधिकारियों द्वारा मुहैया कराये गए डीएनए नमूने से हुई. अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने (पत्नी की) वास्तविक पहचान जल्द पता कर ली. उसके बाद वह बगदादी और मीडिया के आंतरिक कामकाज के बारे में काफी सूचना मुहैया कराने को तैयार हो गई.’’ राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने बुधवार को पहली बार खुलासा किया था कि उसे हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा था, ‘‘हम उन चीजों की पुष्टि करने में सफल हुए जो हमें पहले से पता थीं.

हमें नयी सूचना भी प्राप्त हुई जिससे अन्य जगह कई गिरफ्तारियां हुईं.’’ एर्दोआन ने अंकारा में छात्रों से कहा, ‘‘हमने उसकी पत्नी को पकड़ा है..मैं यह आज पहली बार कह रहा हूं...यद्यपि हमने इसको लेकर जरूरत से अधिक उत्साह नहीं दिखाया.’’ उन्होंने इसकी भी पुष्टि की कि तुर्की ने बगदादी की बहन और एक रिश्तेदार को भी पकड़ा है. उन्होंने बगदादी के मारे जाने को बड़ी सफलता के तौर पर पेश करने के लिए अमेरिका पर निशाना साधा और कहा, ‘‘उन्होंने एक बहुत बड़ा संचार अभियान शुरू किया था.’

बतादें अमेरिका ने ISIS चीफ अबू बक्र अल बगदादी को मारने के बाद उसका अंतिम संस्कार भी किया. खास बात ये है कि बगदादी का अंतिम संस्कार किसी इस्लामिक मान्यता के अनुसार नहीं बल्कि अमेरिका के सशस्त्र संघर्ष कानून के हिसाब से समुद्र में दफनाया गया है. बताते चलें कि अमेरिका ने अल-कायदा चीफ ओसामा बिन लादेन को मारने के बाद भी उसके शव को समुद्र में दफनाया था. अमेरिकी ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ चीफ मार्क मिले ने कहा, ''अभियानगत कार्रवाई मानक और सशस्त्र संघर्ष कानून के अनुरूप उसका अंतिम संस्कार किया गया.''

इनपुट : भाषा