logo-image

भारत ने पाकिस्तान के साथ दिखाई नरमी, Indian Jail में बंद 6 कैदी को किया रिहा

भारत ने पाकिस्तान के साथ दिखाई नरमी, Indian Jail में बंद 6 कैदी को किया रिहा

Updated on: 07 Jun 2019, 08:08 PM

नई दिल्ली:

बालाकोट में हमले के बाद पहली बार भारत ने पाकिस्तान के साथ नरमी दिखाई है. भारत ने यहां के जेल में बंद पाकिस्तानी कैदी को रिहा कर दिया है. शुक्रवार को सभी कैदियों को पंजाब के अटारी-वाघा बार्डर से पाकिस्तान भेज दिया है. इससे कैदी के परिवारवालों में खुशी का माहौल है. 

बता दें कि पुलवाला आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था. इसके बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के शिविरों पर हवाई हमला किया था. इससे दोनों देशों के बीच काफी मदभेद बढ़ गया था. इसी क्रम में भारत ने पाकिस्तान के साथ नरमी दिखाते हुए पाकिस्तान के कैदियों को रिहा किया है. भारतीय जेलों में बंद एक नाबालिग समेत 6 पाकिस्तानी कैदी को पंजाब के रास्ते पाकिस्तान भेजा गया है. ये कैदी अटारी-वाघा सीमा से होते हुए पाकिस्तानी सीमा पार कर गए हैं.

इससे पहले 29 अप्रैल को पाकिस्तान ने 55 भारतीय मछुआरों और पांच नागरिकों को ‘सद्भावना’ के मद्देनजर रिहा किया था. पाकिस्तान ने कहा था कि इस कदम के साथ ही उसने सभी भारतीय कैदियों को रिहा कर दिया है.