logo-image

आतंकी संगठन हिज्बुल्ला ने अमेरिका संग इजरायल को दी बमबारी की धमकी

ईरान समर्थित हिज्बुल्ला के अल मनार टेलिविजन चैनल पर प्रसारित एक साक्षात्कार में हसन नसरल्ला ने कहा, 'ईरान इजरायल के खिलाफ पूरी ताकत के साथ बमबारी करने में सक्षम है.'

Updated on: 13 Jul 2019, 01:06 PM

highlights

  • अल मनार टेलिविजन पर प्रसारित साक्षात्कार में हसन नसरल्ला ने दी धमकी.
  • इजरायल के खिलाफ ईरान हर तरह की कार्रवाई में सक्षम.
  • संघर्ष बढ़ा तो किसी के भी हित में नहीं होगा.

नई दिल्ली.:

लेबनान में हिज्बुल्ला के एक शीर्ष नेता ने कहा है कि यदि अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध होता है तो अमेरिकी का सहयोगी इजरायल भी इससे अछूता नहीं रहेगा. ईरान समर्थित हिज्बुल्ला के अल मनार टेलिविजन चैनल पर प्रसारित एक साक्षात्कार में हसन नसरल्ला ने कहा, 'ईरान इजरायल के खिलाफ पूरी ताकत के साथ बमबारी करने में सक्षम है.'

यह भी पढ़ेंः कंगाल पाकिस्तान फिर झुका, भारत की आपत्ति पर खालिस्तानी गोपाल सिंह चावला करतारपुर समिति से बाहर

अमेरिका और ईरान के बीच तनाव चरम पर
यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ईरान के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इसके पहले अमेरिका युद्ध की कगार पर आते-आते रुक गया था. इसके जवाब में ईरान ने अपने प्रसंस्करित यूरेनियम की मात्रा भी बढ़ा दी है. इस तनाव के बीच नसरल्ला ने कहा, 'जब अमेरिकी यह समझेंगे कि यह युद्ध इजरायल को समाप्त कर सकता है, तो वे पुनर्विचार करेंगे.'

यह भी पढ़ेंः नेपाल में भारी बारिश और भूस्खलन से 17 लोगों की मौत, 1175 विस्थापित

अमेरिका हिज्बुल्ला को मानता है आतंकी संगठन
उसने आगे कहा, 'इस क्षेत्र में हमारी सामूहिक जिम्मेदारी ईरान में अमेरिकी युद्ध को रोकने की दिशा में काम करने की है.' नसरल्ला ने कहा कि इस संघर्ष को बढ़ाने में न तो सऊदी अरब और न ही संयुक्त अरब अमीरात का कोई हित है. हिज्बुल्ला को अमेरिका एक आतंकवादी संगठन मानता है.