logo-image

अमेरिका, इटली और स्पेन में लगे लाशों के ढेर, जानें किस देश में अब तक कितनों की जान गई

अमेरिका में बृहस्पतिवार और शुक्रवार के बीच कोविड-19 संक्रमण के कारण करीब 1,480 लोगों की मौत हो गई जो यह महामारी फैलने के बाद दुनिया के किसी भी देश में 24 घंटों में मृतकों की सबसे अधिक संख्या है.

Updated on: 04 Apr 2020, 12:35 PM

नई दिल्ली:

अमेरिका में बृहस्पतिवार और शुक्रवार के बीच कोविड-19 संक्रमण के कारण करीब 1,480 लोगों की मौत हो गई जो यह महामारी फैलने के बाद दुनिया के किसी भी देश में 24 घंटों में मृतकों की सबसे अधिक संख्या है. बृहस्पतिवार रात साढ़े आठ बजे से शुक्रवार को उसी समय के बीच 1,480 लोगों की मौत हुई. अमेरिका में इस संक्रामक रोग से अब तक 7,406 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें : तब्लीग़ी जमात के लोगों की बदतमीजी पर गोली मारी जानी चाहिए : राज ठाकरे

पूरी दुनिया कि बात करें तो अब तक 205 देशों में यह महामारी फ़ैल गई है और कुल 1,117,860 लोग संक्रमित हुए हैं. 59,203 लोगों कि मौत हो चुकी है, जबकि 228,990 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. यूरोप के देश इटली कि बात करें तो वहां अब तक 119,827 मामले सामने आये हैं और 14,681 कि मौत हो चुकी है जबकि 19,758 मरीज ठीक हो चुके हैं. स्पेन में भी इस महामारी का बहुत दुष्प्रभाव पड़ा है. वहां 119,199 मामले सामने आ चुके हैं और 11,198 लोगों कि मौत हो चुकी है, जबकि 30,513 मरीज ठीक हो चुके हैं. 

कुल प्रभावित देश- 205
कुल मामले- 1,117,860
कुल मौत- 59,203
कुल मरीज ठीक हो गए- 228,990

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार ने अपना ही आदेश पलटा, जम्मू-कश्मीर को लेकर जारी किया संशोधित आदेश

अमेरिका
कुल मामले- 277,475
कुल मौत- 7,402
कुल मरीज ठीक हो गए- 12,283

इटली
कुल मामले- 119,827
कुल मौत- 14,681
कुल मरीज ठीक हो गए- 19,758

यह भी पढ़ें : फलों को थूक लगाकर संक्रमित करने वाले की पुलिस कर रही तलाश, वीडियो हुआ वायरल

स्पेन
कुल मामले- 119,199
कुल मौत- 11,198
कुल मरीज ठीक हो गए- 30,513

जर्मनी
कुल मामले- 91,159
कुल मौत- 1,275
कुल मरीज ठीक हो गए- 24,575

यह भी पढ़ें : गंगाराम अस्पताल में 108 डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया

फ्रांस
कुल मामले- 82,165
कुल मौत- 6,507
कुल मरीज ठीक हो गए- 14,008

चीन
कुल मामले- 81,639
कुल मौत- 3,326
कुल मरीज ठीक हो गए- 76,755

यह भी पढ़ें : Lockdown में ऐसा है आपकी फेवरेट एक्ट्रेसेस का हाल, देखें मजेदार Video

ईरान 
कुल मामले- 53,183
कुल मौत- 3,294
कुल मरीज ठीक हो गए- 17,935

यूके
कुल मामले- 38,168
कुल मौत- 3,605
कुल मरीज ठीक हो गए- 135

तुर्की
कुल मामले- 20,921
कुल मौत- 425
कुल मरीज ठीक हो गए- 484

यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस ने दिया एक और झटका, भारत में होने वाला विश्व कप भी स्थगित

स्विट्ज़रलैंड

कुल मामले- 19,606
कुल मौत- 591
कुल मरीज ठीक हो गए- 4,846

बेल्जियम
कुल मामले- 16,770
कुल मौत- 1,143
कुल मरीज ठीक हो गए- 2,872