logo-image

पोलैंड में एक धर्मशाला में आग से चार मरीजों की मौत, 21 अन्य घायल

हिंका ने न्यूज पोर्टल वियाडोमोस्की को बताया कि जब दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची तब वहां एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी और तीन अन्य ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया.

Updated on: 06 Jan 2020, 04:52 PM

वारसा:

पोलैंड में सोमवार को एक धर्मशाला में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गयी और 21 अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई. अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता मैरियन हिंका ने कहा कि उत्तरी पौलेंड के कोजनाइस शहर की धर्मशाला में हुए हादसे में मरने वाले सभी चारों लोग मरीज थे. हिंका ने न्यूज पोर्टल वियाडोमोस्की को बताया कि जब दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची तब वहां एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी और तीन अन्य ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया. पुलिस अधिकारी माइकल सेंकिविज ने समाचार चैनल टीवीएन 24 को बताया कि आग संभवत: धर्मशाला के एक कर्मचारी की सिगरेट की वजह से लगी. अस्पताल में भर्ती कराये गये लोगों में एक पुलिस अधिकारी भी है जिसकी तबीयत धुंए से बिगड़ गयी.