logo-image

फ्रांस की राजधानी पेरिस के नोट्रे-डेम कैथेड्रल में लगी भीषण आग

पेरिस के बीचोबीच स्थित मध्ययुगीन नोट्रे-डेम कैथेड्रल में सोमवार दोपहर को भीषण आग लग गई है.

Updated on: 15 Apr 2019, 11:46 PM

नई दिल्ली:

पेरिस के बीचोबीच स्थित मध्ययुगीन नोट्रे-डेम कैथेड्रल में सोमवार दोपहर को भीषण आग लग गई है. कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि आग किस वजह से लगी है और कितने एरिया में फैला हुआ है. बता दें कि 12वीं सदी के इस कैथेड्रल को देखने के लिए हर साल यहां लाखों पर्यटक आते हैं.

एएफपी न्यूज एजेंसी के मुताबिक पेरिस के डिप्टी मेयर ने कहा कि नोट्रे-डेम कैथेड्रल भीषण आग में घिर गई है.

बता दें कि चीन में भी आग ने कहर मचाया. सोमवार को चीन के शांदोंग प्रांत में एक दवा कंपनी के कारखाने में लगी आग में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए. पिछले एक माह में यह देश में चौथी बड़ी औद्योगिक दुर्घटना है.