logo-image

रूस में भूकंप के तेज झटके, आ सकती है सूनामी

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के ये झटके स्थानीय समयानुसार बुधवार दोपहर को महसूस किए हैं. अभी तक कहीं से भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है.

Updated on: 25 Mar 2020, 03:21 PM

नई दिल्ली:

एक तरफ जहां पूरी दुनिया महामारी कोरोना वायरस से लड़ रही है वहीं दूसरी तरफ रूस में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई.  वहीं का केंद्र  रूस के कुरिल आइलैंड के करीब बताई जा रही है.यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के ये झटके स्थानीय समयानुसार बुधवार दोपहर को महसूस किए हैं. अभी तक कहीं से भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है.

बता दें कि भूकंप के इस तेज झटके के बाद USGS ने सुनामी का अलर्ट जारी किया है. हालांकि कुछ देर बाद इस बयान को उन्होंने वापस ले लिया. इस पर अधिकारियों का कहना है कि भूकंप के एक घंटे बीतने के बाद अभी हवाई में सुनामी की लहरें नहीं उठी हैं. इसके बाद भी ऐहतिहातन कदम उठाए जा रहे हैं.