logo-image

अमेरिका : अवैध प्रवासी बच्चों को परिजनों से मिलाने के लिए समय सीमा बढ़ी

अमेरिका के एक न्यायाधीश ने मेक्सिको सीमा पर परिजनों से अलग किए गए पांच साल और इससे कम उम्र के प्रवासी बच्चों को उनके मां-बाप से मिलाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन को अतिरिक्त समय दिया है।

Updated on: 10 Jul 2018, 11:49 AM

नई दिल्ली:

अमेरिका के एक न्यायाधीश ने मेक्सिको सीमा पर परिजनों से अलग किए गए पांच साल और इससे कम उम्र के प्रवासी बच्चों को उनके मां-बाप से मिलाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन को अतिरिक्त समय दिया है।

बीबीसी के मुताबिक, सोमवार को यह फैसला उस समय आया, जब सरकार के वकील ने कहा कि मंगलवार को समाप्त हो रही समयसीमा तक 102 बच्चों में से आधे से अधिक को उनके मां-बाप से मिलवा दिया जाएगा।

ये बच्चे अमेरिका सीमा में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले 2,300 से अधिक बच्चों में से ही हैं, जिन्हें उनके मां-बाप से अलग कर दिया गया था।

और पढ़ें: नीदरलैंड्स : विमान में बम की अफवाह पर हवाईअड्डा खाली कराया गया

अमेरिकन सिविल लिबर्टिज यूनियन (एसीएलयू) का कहना है कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों के 102 बच्चों की सूची को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि 10 जुलाई तक इनमें से आधे भी अपने मां-बाप से नहीं मिल पाएंगे।

न्याय विभाग की सारा फैबियन ने सोमवार को सुनवाई के दौरान कहा कि 53 बच्चे मंगलवार तक अपने मां-बाप के पास पहुंच जाएंगे।

सैन डिएगो में सुनावाई के दौरान न्यायाधीश डाना सैब्रो ने कहा कि कुछ मालमों में रियूनिफिकेशन के लिए अतिरिक्त समय की जरूरत पड़ेगी।

और पढ़ें: थाईलैंड: आठ बच्चों को सकुशल निकाला गया गुफा से बाहर