logo-image

कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण से इटली के बाद अमेरिका में सबसे अधिक मौतें

अमेरिका (America) में लगातार दूसरे दिन लगभग दो हजार कोविड-19 (COVID-19) संक्रमित लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के चलते कुल मौतों की संख्या बढ़कर 14,817 हो गई है

Updated on: 09 Apr 2020, 03:21 PM

highlights

  • अमेरिका में लगातार दूसरे दिन लगभग दो हजार कोविड-19 (COVID-19) संक्रमित लोगों की मौत.
  • कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के चलते कुल मौतों की संख्या बढ़कर 14,817 हुई.
  • 6,268 मौतों के साथ न्यूयॉर्क कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप के केंद्र के रूप में सामने आया है.

वाशिंगटन:

अमेरिका (America) में लगातार दूसरे दिन लगभग दो हजार कोविड-19 (COVID-19) संक्रमित लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के चलते कुल मौतों की संख्या बढ़कर 14,817 हो गई है. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने इस बात की जानकारी दी. पूरी दुनिया में इस महामारी से हुई सबसे अधिक मौतों के मामले में इटली के बाद अब अमेरिका दूसरे स्थान पर है. इटली में अब तक सर्वाधिक कुल 17,669 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ेंः COVID-19 से जंग में भारत मिलकर जीत हासिल करेगा, ट्रंप को पीएम मोदी का गर्मजोशी भरा जवाब

न्यूयॉर्क बना मौतों का केंद्र
एफे न्यूज ने जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के हवाले से बताया अमेरिका में हुई मौतों में से आधे से अधिक न्यूयॉर्क राज्य केंद्रित क्षेत्र में हुई है. साथ ही न्यूयॉर्क सिटी, न्यू जर्सी और कनेक्टिकट प्रभावित हुए हैं. देश में न्यूयॉर्क राज्य कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप के केंद्र के रूप में सामने आया है. अकेले न्यूयॉर्क में कुल 6,268 लोगों की मौत हुई है. वहीं, न्यूयॉर्क क्षेत्र के बाहर सबसे ज्यादा मौतें 959 मिशिगन, 652 लुइसियाना, 505 कैलिफोर्निया, 462 इलिनोइस, 433 मैसाचुसेट्स और 431 वॉशिंगटन राज्य में हुईं हैं.

यह भी पढ़ेंः 'चीन की तरफदारी कर रहे डब्ल्यूएचओ प्रमुख, दे रहे कोविड-19 महामारी को राजनीतिक रंग'

32 हजार नए मामले
अमेरिका में पिछले 24 घंटों में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के लगभग 32 हजार नए मामले सामने आए, जिसके बाद से यहां कोरोना वायरस से संक्रमित कुल लोगों की संख्या दुनिया में किसी भी देश से सबसे अधिक 4 लाख 32 हजार 132 पहुंच गई है. यह स्पेन और इटली के भी लगभग तीन गुना है. यहां संक्रमित व्यक्तियों की संख्या क्रमश: एक लाख 48 हजार 220 व एक लाख 39 हजार 422 है, जो दुनिया में दूसरे और तीसरे स्थान पर सबसे अधिक है.

यह भी पढ़ेंः भारत की जीडीपी ग्रोथ को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने जारी किया ये चौंकाने वाला अनुमान

न्यूयॉर्क में 2 लाख से अधिक संक्रमित
दो लाख से अधिक संक्रमित मामलों की पुष्टि के साथ एक बार फिर न्यूयॉर्क क्षेत्र पहले स्थान पर है, जबकि 20 हजार मामलों के साथ मिशिगन 18 हजार वाले कैलिफोर्निया, 17 हजार वाले लुइसियाना और 16 हजार संक्रमित मामलों वाले मैसाचुसेट्स व पेंसिल्वेनिया से इस सूची में आगे है. कुल संक्रमित हुए लोगों में से उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए केवल 22,900 लोगों को अब तक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 9,300 लोगों को इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में रखा गया है.