logo-image

इस ड्रेस को पहन कर फ्लाइट में बैठी थी महिला, एयरलाइंस ने कहा- उतरो और खुद को ढककर आओ

भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी महिलाओं को कपड़ों के लिए अभद्रता का सामना करना पड़ा है. अमेरिकन एयरलाइन्स में सवार एक अश्वेत महिला को कथित रूप से 'छोटे कपड़ों' की वजह से फ्लाइट से उतार दिया गया.

Updated on: 10 Jul 2019, 03:14 PM

नई दिल्ली:

भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी महिलाओं को कपड़ों के लिए अभद्रता का सामना करना पड़ रहा है. अमेरिकन एयरलाइन्स में सवार एक अश्वेत महिला को कथित रूप से 'छोटे कपड़ों' की वजह से फ्लाइट से उतार दिया गया. महिला अपने 8 साल के बेटे के साथ इस फ्लाइट में सवार हुई थी तभी क्रू मेंबर ने उसे बात करने के बहाने नीचे उतार लिया. जानकारी के मुताबिक, पेश से डॉक्टर टिशा रोवे अमेरिका के टेक्सास की रहने वाली है और वो अपने बेटे के साथ जमैका के किंग्सटन से फ्लोरिडा के मिआमी जा रही थी.

उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें नस्लवाद की वजहर से इस तरह अपमानित किया गया है. पीड़िता ने ये भी कहा कि अगर उनकी जगह कोई गोरी महिला होती तो उनके साथ इस तरह का बर्ताव नहीं किया जाता.

ये भी पढ़ें: जान्हवी कपूर की छोटी ड्रेस पर कैटरीना कैफ ने किया कमेंट, बचाव में उतरीं सोनम कपूर ने दिया करारा जवाब

ये पूरा मामला 30 जून की बताई जा रही है. इसकी जानकारी पीड़ित महिला ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुई दी है. उन्होंने लिखा, 'मैंने ये कपड़े पहने थे. अमेरिकन एयरलाइन ने बात करने के लिए फ्लाइट से उतारा. जब मैंने अपने ड्रेस को लेकर बचाव किया तो मुझे धमकी दी गई कि कंबल से खुद को नहीं ढका तो फ्लाइट में दोबारा बैठने नहीं दिया जाएगा.'

इसके साथ ही महिला ने अपने साथ किए गए इस बर्ताव पर एक दूसरे ट्विट में लिखा है, 'वह सलाह देना चाहती हैं कि जिनका भी बिग बट हो और शॉर्ट पहनती हो, वे इस एयरलाइन से यात्रा न करें.'

और पढ़ें: Video: शार्ट ड्रेस में नजर आईं सुहाना खान ने किया जबरदस्त डांस तो लोगों ने कहा- ये हमेशा अश्लील ड्रेस पहनती है

बताया जा रहा है कि इस घटना के सामने आने के बाद अमेरिकन एयरलाइन्स के प्रवक्ता ने सफाई पेश करते हुए कहा कि वो इस मामले को गंभीरता से ले रहे है. उस महिला के साथ जो कुछ हुआ वो बेहद ही अफसोसजनक है. उनके फ्लाइट टिकट का पूरा पैसा भी रिफंड कर दिया गया है. वहीं एयरलाइंस द्वारा महिला के साथ की गई इस बदसलूकी का लोग सोशल मीडिया पर खूब विरोध कर रहे है.