logo-image

कोरोनावायरस का कहर पहुंचा इराक, राजनीतिक हस्तियों भी नहीं बच पाईं

एक अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया और अंतरराष्ट्रीय प्रक्रियाओं के अनुसार उसे क्वारन्टीन में रखा गया है.

Updated on: 28 Feb 2020, 02:45 PM

नई दिल्ली:

 कोरोनावायरस (Corona Virus) इस वायरस का नाम सुन कर ही रूह कांप जाती है पिछले कुछ दिनों से यह वायरस चीन से निकल कर कई देशों के लोगों को अपना शिकार बना चुका है . इसकी जद में आम आदमी से लेकर खास आदमी तक आ रहे हैं. इराक ने देश के उत्तरी प्रांत किरकुक में कोरोनोवायरस के एक नए मामले की घोषणा की है, जिससे इस मध्य पूर्वी देश में कोरोनावायरस के कन्फर्म मामलों की संख्या सात हो गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इराकी स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि उसे 51 वर्षीय एक इराकी शख्स के कोरोनोवायरस से संक्रमित होने के एक नए मामले का पता चला है, जो पड़ोसी देश ईरान से इराक लौटा था. एक अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया और अंतरराष्ट्रीय प्रक्रियाओं के अनुसार उसे क्वारन्टीन में रखा गया है.

इससे पहले, मंत्रालय ने एक बयान में इराकी राजधानी बगदाद में एक इराकी युवक के कोरोनावायरस से संक्रमित होने के एक मामले की घोषणा की थी, वह भी पड़ोसी ईरान से बगदाद लौटा था. हाल ही में, इराकी अधिकारियों ने नजफ और किरकुक प्रांतों में इस बीमारी के मामलों की पुष्टि होने के बाद कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए हैं. आपको बता दें कि इराक में कोरोनावायरस का कहर आम लोगों पर ही नहीं बल्कि खास लोगों पर भी बरस रहा है. गुरुवार को ईरान की उपराष्ट्रपति भी इस वायरस के हमले से नहीं बच पाईं हैं. ईरानी उपराष्ट्रपति मासूम्हे इब्तेकार भी कोरोना वायरस का शिकार बन गईं हैं. आपको बता दें कि ईरान में कोरोना वायरस का यह पहला मामला नहीं है इसके पहले ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री इराज हिराची भी कोरोना वायरस के शिकार बने थे उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.

ईरान में अबतक कोरोनावायरस के हमले से 12 की मौत

ईरान में अबतक कोरोना वायरस के हमले से 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि 65 लोग इसके हमले का शिकार बने हैं.  वहीं आपको बता दें कि इसके पहले जापान में योकोहामा के तट से अलग किए गए डायमंड प्रिंसेस क्रूज (Diamond Princess Cruise) जहाज पर फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए एक चार्टर्ड विमान की व्यवस्था की गई है. जापान में भारत के दूतावास ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. जापान (Japan) तट के पास पृथक खड़े किए गए पोत पर मौजूद जिन भारतीयों की कोरोना वायरस (Corona Virus) के लिए की गई जांच में नतीजे पॉजिटिव नहीं आए, उन्हें स्वदेश ले जाने के लिए विमान की व्यवस्था की जा रही है.

यह भी पढ़ें-ईरान पहुंचा कोरोना वायरस, उपराष्ट्रपति मासूम्हे इब्तेकार भी बनीं शिकार

पाकिस्तान भी पहुंचा कोरोना वायरस
दो मरीजों में कोरोना वायरस (Corona Virus) की पुष्टि होने के बाद  पाकिस्तान (Pakistan) में बीमारी को लेकर खौफ पसर गया है. सरकार की तरफ से लोगों को लगातार एहतियात के निर्देश जारी किए जा रहे हैं, स्कूलों को बंद कर दिया गया है. इस बीमारी की चपेट में आ चुके ईरान से पाकिस्तान आने और वहां जाने वाली उड़ानों को रोक दिया गया है. सरकारी स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे हाथ मिलाने और गले मिलने के अभिवादन के पारंपरिक तरीकों को अपनाने से अभी बचें.

यह भी पढ़ें-जापान: कोरोना वायरस से प्रभावित जहाज से चालक दल के सदस्यों ने उतरना शुरू किया


ईरान से लौटे यात्री में पाया गया कोरोना वायरस
पाकिस्तान के कराची में जिस व्यक्ति में कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है, वह हाल ही में ईरान से लौटा है. उसे और उसके परिवार को अस्पताल के एकांत में शिफ्ट कर दिया गया है. इस व्यक्ति के साथ जिन 28 अन्य लोगों ने ईरान की यात्रा की थी, उनकी भी जांच की जा रही है.