logo-image

सीरिया से अमेरिकी सैनिकों की वापसी सशर्त

बीबीसी के मुताबिक, इजरायल और तुर्की के दौरे पर रवाना हुए बोल्टन ने कहा कि वह तुर्की से आश्वासन चाहते हैं कि उत्तरी सीरिया में कुर्द सुरक्षित रहेंगे.

Updated on: 07 Jan 2019, 07:35 PM

नई दिल्ली:

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन का कहना है कि सीरिया से अमेरिकी सैनिकों की वापसी कुछ चुनिंदा शर्तों पर निर्भर करती है. उन्होंने संकेत दिए है कि अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने की प्रक्रिया धीमी की गई है. बीबीसी के मुताबिक, इजरायल और तुर्की के दौरे पर रवाना हुए बोल्टन ने कहा कि वह तुर्की से आश्वासन चाहते हैं कि उत्तरी सीरिया में कुर्द सुरक्षित रहेंगे.

उन्होंने कहा कि अमेरिका यह भी सुनिश्चित करना चाहता है कि इस्लामिक स्टेट के बाकी बचे लड़ाकों को भी हराया जाए. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीरिया से सैनिकों को वापस बुलाने को लेकर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है.

उन्होंने दिसंबर के मध्य में इस कदम का ऐलान करते हुए कहा था, "वे (सैनिक) सभी वापस आ रहे हैं और वे अभी आ रहे हैं." ट्रंप के इस ऐलान के बाद अमेरिकी अधिकारियों ने कहा था कि अमेरिकी सैनिकों को सीरिया छोड़ने के लिए 30 दिनों का समय दिया गया है.

और पढ़ें- जीडीपी दर 7.2 फीसदी रहने का अनुमान, पिछले वर्ष 6.7 फीसदी की थी रफ्तार

ट्रंप ने कहा था कि सीरिया में आईएस की हार हो चुकी है.