logo-image

चीन ने भारत के सकारात्मक रवैये का किया स्वागत, कहा- परस्पर विश्वास बढ़ाने की जरूरत

चीन ने भारत के राजनीतिक स्तर पर परस्पर विश्वास और सम्मान बढ़ाने और एक दूसरे के हितों के प्रति संवेदनशीलता के आधार पर मतभेदों को लेकर चर्चा करते हुए काम करने की इच्छा का सकारात्मक रूप से स्वागत किया।

Updated on: 12 Mar 2018, 09:47 PM

नई दिल्ली:

चीन ने भारत के राजनीतिक स्तर पर परस्पर विश्वास और सम्मान बढ़ाने और एक दूसरे के हितों के प्रति संवेदनशीलता के आधार पर मतभेदों को लेकर चर्चा करते हुए काम करने की इच्छा का सकारात्मक रूप से स्वागत किया।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग की टिप्पणी के बाद भारत ने कहा था कि वह समानता के आधार पर संबंधों को विकसित करने के लिए चीन के साथ काम करने के लिए तैयार है। हालांकि इस दौरान आपसी सम्मान और एक दूसरे के हितों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुए मतभेदों का निपटारा करने पर ध्यान देना होगा।

लू ने भारत के चीनी विदेश मंत्री वांग यी के द्विपक्षीय संबंधों की हालिया टिप्पणियों पर भारत के जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हमने भारतीय पक्ष की ऐसी सकारात्मक टिप्पणियों पर ध्यान दिया है।'

लू ने कहा, 'हम भारत के साथ काम करना चाहते हैं ताकि हमारे बीच राजनीतिक विश्वास को बेहतर बनाया जा सके। इससे हमारे संबंधों के विकास को सही ट्रैक पर लाने को लेकर सहमति बनाई जा सके।'

गौरतलब है चीन के विदेश मंत्री ने कहा ,'चीनी ड्रैगन और भारतीय हाथी को एक-दूसरे से लड़ना नहीं चाहिए बल्कि एक-दूसरे के साथ डांस करना चाहिए। अगर चीन और भारत एकजुट हो जाएं तो एक जमा एक ग्यारह होंगे न कि सिर्फ दो।'

वांग ने कहा था कि कुछ मुश्किल दौर और कठिनाइयों के बावजूद चीन-भारत के संबंधों में वृद्धि जारी है।