logo-image

पीएम मोदी के दोस्‍त को बड़ा झटका, बेंजामिन को नहीं मिला बहुमत

बेंजामिन ने कहा कि वह तीसरी बार चुनाव से बचने के लिए गठबंधन सरकार बनाने के लिए मुख्य विपक्षी दल से बात करेंगे. दूसरी ओर, इजरायल के मुख्य प्रतिद्वंदी और ब्लू एंड व्हाइट पार्टी के नेता बेनी गांज (60) ने खुद को अगले प्रधानमंत्री के तौर पर प्रस्तुत किया है.

Updated on: 20 Sep 2019, 11:37 AM

नई दिल्‍ली:

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को हालिया चुनाव में एक बार फिर से बहुमत नहीं मिला है. बेंजामिन ने स्‍वीकार किया कि वे सरकार बनाने की स्‍थिति में नहीं हैं. चुनाव में गांज की ब्लू एंड व्हाइट पार्टी को इजरायल की 120 सीटों वाली संसद में 33 सीटें प्राप्त हुई हैं. वहीं, नेतन्याहू की लिकुद पार्टी को 32 सीटें मिली हैं.

यह भी पढ़ें : यौन शोषण के आरोपी वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे स्‍वामी चिन्‍मयानंद शाहजहांपुर से गिरफ्तार

बेंजामिन ने कहा कि वह तीसरी बार चुनाव से बचने के लिए गठबंधन सरकार बनाने के लिए मुख्य विपक्षी दल से बात करेंगे. दूसरी ओर, इजरायल के मुख्य प्रतिद्वंदी और ब्लू एंड व्हाइट पार्टी के नेता बेनी गांज (60) ने खुद को अगले प्रधानमंत्री के तौर पर प्रस्तुत किया है.

बेनी गांज बोले, “वह प्रधानमंत्री बनना चाहेंगे और व्यापक और उदार गठबंधन सरकार बनाने और उसका नेतृत्व करने की इच्छा रखते हैं. लोगों ने अपना मत दिया और इससे स्पष्ट है कि वे चाहते हैं कि गठबंधन सरकार बने.” बता दें कि नेतन्याहू इजरायल में लंबे समय से प्रधानमंत्री रहे हैं.

यह भी पढ़ें : शादीशुदा जोड़ों को भारतीय रेलवे देने जा रहा ये शानदार गिफ्ट, पढ़ें पूरी खबर

इजरायल में पांच माह के भीतर दूसरी बार हुए चुनाव में बेंजामिन नेतन्याहू को बहुमत नहीं मिला है. बेंजामिन इजरायल में लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे हैं. इजरायल में मंगलवार को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान हुआ था.