logo-image

लंदन में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेशी नागरिकों का विरोध प्रदर्शन, 1971 नरसंहार के लिए माफी की मांग

लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग के सामने बांग्लादेशी नागरिकों ने 1971 में पाकिस्तान आर्मी द्वारा बड़े पैमाने पर हुई हिंसा और नरसंहार के विरोध में माफी मांगने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

Updated on: 23 Mar 2018, 06:19 PM

नई दिल्ली:

लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग के सामने बांग्लादेशी नागरिकों ने 1971 में पाकिस्तान आर्मी द्वारा बड़े पैमाने पर हुई हिंसा और नरसंहार के विरोध में माफी मांगने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

बांग्लादेशी प्रदर्शनकारियों ने कहा, ' 1971 के दौरान बांगलादेश में पाकिस्तानी सेना ने लाखों बांग्लादेशियों का नरसंहार किया और महिलाओं के साथ बलात्कार किया।'

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, 'हम पाकिस्तान सरकार से आजादी के दौरान बांग्लादेश में किए गए नरसंहार को लेकर आधिकारिक माफी की मांग कर रहे हैं। जिसको लेकर उन्होंने कभी कोई खेद व्यक्त नहीं किया है।'

यह भी पढें: फ्रांस के सुपर मार्केट में भारी गोलीबारी, IS ने ली जिम्मेदारी

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर जातीय नरसंहार, हत्या और बलात्कार जैसे अक्षम्य अपराधों को अंजाम दिया।

हालांकि ने पाकिस्तान ने इस बात को लेकर कभी भी माफी नहीं मांगी है, जिस कारण बांग्लादेश में अभी भी पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा जीवित है।

किसी विदेशी देश में पाकिस्तान को शर्मिंदा करने का यह दूसरा मामला है। इस प्रदर्शन को बांग्लादेश परिषद द्वारा आयोजित किया गया था। इससे पहले विश्व बलूच संगठन और विश्व सिंधी समुदाय ने कई अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है।

यह भी पढें: HC से मिली आप विधायकों को राहत, दोबारा सुनवाई करेगा चुनाव आयोग