logo-image

दुबई में इमारत से गिरकर एक भारतीय इंजीनियर की मौत

वह केरल का निवासी था और 2018 से दुबई में रह रहा था. खबर के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता नसीर वतनपल्ली इंजीनियर के शव को मलप्पुरम जिले के थिरूर भेजने में परिवार की मदद कर रहे हैं.

Updated on: 18 Feb 2020, 03:23 PM

दुबई:

दुबई में एक आवासीय अपार्टमेंट से कथित रूप से गिरकर 25 वर्षीय एक भारतीय इंजीनियर की मौत हो गयी. खलीज टाइम्स ने एक सामाजिक कार्यकर्ता के हवाले से खबर दी कि सबील रहमान अपने कार्यस्थल के पास इमारत से गिर गया. वह केरल का निवासी था और 2018 से दुबई में रह रहा था. खबर के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता नसीर वतनपल्ली इंजीनियर के शव को मलप्पुरम जिले के थिरूर भेजने में परिवार की मदद कर रहे हैं. वतनपल्ली ने कहा, ‘‘ यह मामला थोड़ा सा असामान्य है. हमें पूरा विश्वास नहीं है कि वह अपने कार्यस्थल के पास इस इमारत में क्यों गया.’’

यह भी पढ़ें- तीन तलाक पीड़िताओं को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 6000 रुपये मिलेंगे

उन्होंने कहा, ‘‘ उसे कोई परेशानी थी या कोई बात थी, इस बारे में उसके परिवार को पता नहीं है. उसने अपने भाई से कहा था कि उसने ऑनलाइन नया मोबाइल फोन खरीदा है और वह उसे ले ले. उसके परिवार ने वह मोबाइल ले लिया था. उसके अपनी जान देने की भी कोई वजह नहीं थी.’’ रहमान चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था. शोकसंतप्त परिवार रशीदिया थाने से इस घटना का ब्योरा मिलने का इंतजार कर रहा है. वतनपल्ली ने कहा, ‘‘ कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद हम शव उसके घर भेजेंगे.’