logo-image

आतंकियों पर अफगान बलों की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे में मार गिराए 100 आतंकी

अफगानिस्तान में आतंकियों को खत्म करने के लिए बड़ी कार्रवाई की गई है. दरअसल, पिछले 24 घंटों में अफगान बलों द्वारा किए गए अभियान में 100 से अधिक आतंकवादी ढेर हो गए है जबकि 45 अन्य घायल हो गए है.

Updated on: 24 Dec 2019, 03:10 PM

नई दिल्ली:

अफगानिस्तान में आतंकियों को खत्म करने के लिए बड़ी कार्रवाई की गई है. दरअसल, पिछले 24 घंटों में अफगान बलों द्वारा किए गए अभियान में 100 से अधिक आतंकवादी ढेर हो गए है जबकि 45 अन्य घायल हो गए है. बता दें कि सेना ने अफगानिस्तान के 15 अलग-अलग प्रांतों में 18 ऑपरेशन किए है. इस ऑपरेशन में लगभग 5 आतंकवादी भी गिरफ्तार किए गए हैं.

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने इस बारे में ट्वीट किया, 'पिछले 24 घंटों में, अफगानिस्तान के 15 प्रांतों में 18 ऑपरेशन किए गए, जिसके परिणामस्वरूप 109 आतंकवादी मारे गए, 45 आतंकवादी घायल हुए और 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया.'

ये भी पढ़ें: सोमालियाई सेना ने मुठभेड़ में अल-शबाब के 8 आतंकवादी को किया ढेर

हालांकि, मंत्रालय द्वारा ने अभी तक इस बात की पुष्टी नहीं की है कि मारें गए आतंकी एक ही आतंकी समूह से थे या फिर किसी अलग-अलग आतंकी समूह से.