logo-image

कनाडा में हुई फ्रांस के विमान की एमर्जेन्सी लैंडिंग, बाल-बाल बचे 520 यात्री

एयर फ्रांस के पैसेंजर विमान A380 सुपर जम्बोजेट में तकनीकि खराबी के कारण एमर्जेन्सी लैंडिंग करवानी पड़ी।

Updated on: 01 Oct 2017, 08:33 AM

highlights

  • एयर फ्रांस के विमान में आई तकनिकी खराबी, हुई एमर्जेन्सी लैंडिंग
  • विमान में सवार थे 520 यात्री, सभी को सुरक्षित निकाला गया बाहर

नई दिल्ली:

एयर फ्रांस के पैसेंजर विमान A380 सुपर जम्बोजेट में तकनीकि खराबी के कारण एमर्जेन्सी लैंडिंग करवानी पड़ी। विमान पैरिस से लॉस एंजिलस के लिए जा रही थी। विमान में 520 यात्री सवार थे।

एयर फ्रांस के प्रवक्ता के मुताबिक, 'विमान संख्या 066 के इंजन में तकनीकि खराबी के कारण कनाडा के गूज बे मिलिट्री एयरपोर्ट पर लैंडिंग करवानी पड़ी। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।'

विमान में 496 यात्री और 24 क्रू मेंबर सवार थे। लैंडिंग के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। लैंडिंग के बाद विमानन कंपनी सभी यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के उपाय पर गौर कर रहा है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें