logo-image

बोलीविया: बस और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर, 24 लोगों की मौत.. बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा

दक्षिण अमेरिका के बोलीविया में हुए इस भीषण सड़क हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल बताए जा रहे है.

Updated on: 19 Feb 2019, 11:53 AM

ला पास:

पश्चिमी बोलीविया में सोमवार को एक बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में 24 लोग मारे गए जबकि 11 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने समाचार एजेंसी एफ को यह जानकारी दी. ओरुरो क्षेत्र के पारगमन व परिवहन निदेशक कर्नल विक्टर ह्यूगो लिजाराजू ने कहा कि दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है, लेकिन बारिश इसकी एक मुख्य वजह हो सकती है. क्षेत्रीय पुलिस कमांडर जोस पिजारो ने मीडिया को बताया कि घायलों को ओरुरो शहर में विभिन्न मेडिकल फैसिलिटीज में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें- Ladies Toilet से अचानक आने लगी चीखने की आवाज, बाहर खड़े लोगों ने बुर्के वाली 'महिला' की कर दी धुनाई और फिर..

समाचार एजेंस एफे ने पिजारो के हवाले से बताया कि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पिजारो ने कहा कि अधिकारियों ने 12 मृतकों की पहचान की है जिनमें छह पुरुष, पांच महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. बोलीविया के आंतरिक मामलों के मंत्री ने ला पास में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि दोनों वाहनों के बीच टक्कर पोतोसी और ओरुरो शहरों को जोड़ने वाले राजमार्ग पर हुई.

ये भी पढ़ें- 1 बॉयफ्रेंड को लेकर आपस में भिड़ी 2 लड़कियां, छुट्टी होते ही स्कूल के बाहर हुए गैंगवार में उठा-उठा कर पटका