logo-image

जिम्बाब्वे में सत्तारूढ़ पार्टी ने राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे को नेता पद से किया बर्खास्त

जिम्बाब्वे की सत्तारूढ़ पार्टी जानू-पीएफ ने रविवार को राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे को अपने नेता पद से बर्खास्त कर दिया।

Updated on: 19 Nov 2017, 08:49 PM

हरारे:

जिम्बाब्वे की सत्तारूढ़ पार्टी जानू-पीएफ ने रविवार को राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे को अपने नेता पद से बर्खास्त कर दिया।

बीबीसी के मुताबिक, जानू-पीएफ ने पूर्व उपाध्यक्ष एमर्सन मननगाग्वा को नेता नियुक्त किया। एमर्सन को दो हफ्ते पहले मुगाबे ने बर्खास्त कर दिया था।

मननगाग्वा की बर्खास्तगी के बाद असाधारण प्रकृति के घटनाक्रम शुरू हो गए, क्योंकि सेना ने मुगाबे (93) को अपनी जगह पत्नी ग्रेस को पद पर बिठाने से रोक दिया।

मुगाबे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए जिम्बाब्वे के हजारों लोग शनिवार को सड़कों पर उतर आए।

मुगाबे की रविवार को सैन्य अधिकारियों से मुलाकात तय है।

और पढ़ेंः परमाणु हमले पर नहीं मानूंगा राष्ट्रपति ट्रंप का गैरकानूनी आदेश: यूएस एयरफोर्स जनरल