logo-image

पीएम मोदी को जी-20 में भारत का प्रतिनिधित्व करता देख शरीफ के दिल में चुभता है तीर

भ्रष्टाचार के मुद्दे को ख़त्म करने को लेकर शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान को भी भारत के नक्शेकदम पर चलना चाहिए।

Updated on: 12 Jul 2018, 11:11 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के भाई शहबाज़ शरीफ़ ने लाहौर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब वो पीएम नरेंद्र मोदी को जी-20 जैसे समूहों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देखते हैं तो उनके दिल को तीर चुभता है।

शहबाज़ शरीफ़ ने पाकिस्तान की न्यायपालिका, आर्मी और राजनीतिक व्यवस्था पर ग़ुस्सा दिखाते हुए कहा, 'आज हिन्दुस्तान जी-20 में जाता है तो मेरे दिल को तीर लगते हैं कि मोदी वहां जाके खड़ा होता है और हम तमाशा देख रहे होते हैं, चलिए इस मौके को इक़बाल का पाकिस्तान बनाने में तब्दील करें, यह सिर्फ निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव से ही संभव है।'

वहीं भ्रष्टाचार के मुद्दे को ख़त्म करने को लेकर शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि पाकिस्तान को भी भारत के नक्शेकदम पर चलना चाहिए।

शहबाज़ शरीफ़ ने कहा, 'भारत में पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव और पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के ख़िलाफ़ भी भ्रष्टाचार मामले में मुक़दमे चलाए गये लेकिन पाकिस्तान में जिन्होंने अरबों का घोटाला किया है आज वे उपदेश दे रहे हैं और चुनाव लड़ रहे हैं।'

शहबाज़ शरीफ़ ने कहा, 'पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चौपट होने के कगार पर है, यहां का शेयर बाजार नीचे जा रहा है। मौजूदा विदेशी मुद्रा भंडार से सिर्फ एक महीने तक ही सामानों का आयात किया जा सकता है। हमारे निवेशक लंदन और दुबई चले गये हैं, उन्हें ये सोचकर हैरानी हो रही है कि 25 जुलाई को क्या होगा।'

ज़ाहिर है 25 जुलाई को पाकिस्तान में आम चुनाव होना है। ऐसे में पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ़ और उनकी बेटी मरियम नवाज़ शरीफ़ को भ्रष्टाचार मामले में जेल की सज़ा सुनाए जाने की वजह से पार्टी के लिए जीत हासिल करना चुनौती बन गया है।

बता दें कि बुधवार को नवाज़ शरीफ़ ने प्रेस कॉफ्रेंस कर कहा था कि वो शुक्रवार को अपनी बेटी मरियम के साथ वतन वापसी करेंगे। नवाज़ शरीफ़ और मरियम इस वक्त लंदन में है।

और पढ़ें- पाकिस्तान कुलभूषण जाधव केस में 17 जुलाई को ICJ में देगा जवाबी हलफनामा