logo-image

UN में जब सुषमा ने उड़ाई पाकिस्तान की खिल्ली, कहा-'देखो कौन बात कर रहा है'

संयुक्ता राष्ट्र महाधिवेशन में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को भारत पर आरोप लगाए जाने की बजाए खुद के भीतर झांकने की नसीहत दी।

Updated on: 24 Sep 2017, 09:25 AM

highlights

  • संयुक्त राष्ट्र महाधिवेशन में सुषमा ने आतंक के मुद्दे पर पाकिस्तान की उड़ाई खिल्ली
  • सुषमा ने कहा आतंक का निर्यातक होने के बावजूद पाकिस्तान दूसरे देश पर आतंक का आरोप लगाता रहा है

नई दिल्ली:

संयुक्ता राष्ट्र महाधिवेशन में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को भारत पर आरोप लगाए जाने की बजाए खुद के भीतर झांकने की नसीहत दी।

भारत पर 'राज्य प्रायोजित आतंकवाद' के पाकिस्तान के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए सुषमा ने कहा, 'हम जहां गरीबी से लड़ रहे हैं वहीं पाकिस्तान केवल हमसे लड़ रहा है।'

इस दौरान वह पाकिस्तान पर तंज कसने में नहीं चूकीं। सुषमा ने कहा, 'गुरुवार को इसी मंच से जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने अपना सारा समय हमारे खिलाफ आरोप लगाने में गंवा दिए। उन्होंने भारत पर राज्य प्रायोजित आतंकवाद और मानवाधिकार के उल्लंघन का आरोप लगाया लेकिन जब वह ऐसा कर रहे थे तब यहां बैठे लोगों के मन में एक ही सवाल था, कि देखो कौन बात कर रहा है?'

उन्होंने कहा, 'जो देश दुनिया में भय, मौत और अमानवीयता का सबसे बड़ा निर्यातक रहा है वह मानवीयता की बात कर ढोंग कर रहा है।'

सुषमा ने पाकिस्तान के राजनेताओं को आरोप लगाने की बजाए अपने भीतर झांकने की नसीहत दी। उन्होंने कहा किआखिर क्या वजह है कि एक साथ यात्रा शुरू करने के बाद जहां भारत दुनिया में आईटी सुपरपावर बन चुका है वहीं पाकिस्तान की पहचान आज दहशतगर्द मुल्क के तौर पर बन कर रह गई है।

'हमने IIT और AIIMS बनाए, बदले में पाकिस्तान ने जैश और लश्कर पैदा किए'