logo-image

वर्जिनिया स्टेट यूनिवर्सिटी में शूटआउट के बाद कैंपस लॉकडाउन

पीटर्सबर्ग के वर्जीनिया स्टेट यूनिवर्सिटी (वीएसयू) के कैंपस में गुरूवार रात को फायरिंग के बाद लॉकडाउन कर दिया गया है। मीडिया खबरों के अनुसार इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी है और वह बुरी तरह से घायल है।

Updated on: 20 Oct 2017, 11:35 AM

नई दिल्ली:

पीटर्सबर्ग के वर्जीनिया स्टेट यूनिवर्सिटी (वीएसयू) के कैंपस में गुरूवार रात को फायरिंग के बाद लॉकडाउन कर दिया गया है। मीडिया खबरों के अनुसार इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी है और वह बुरी तरह से घायल है।

कैंपस पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुये ट्वीट किया, 'वीएसयू कैंपस में शूटिंग, कैंपस लॉकडाउन है। पुलिस क्राइम सीन पर मौजूद हैं, कृपया क्षेत्र में जाने से बचें, बाकी अपडेट बाद में।'

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान: कंधार में आर्मी कैंप पर तालिबान का हमला, 43 जवानों की मौत

गौरतलब है की कैम्पस के अंदर एक हफ्ते में दूसरी बार फायरिंग की घटना हुई है। रविवार को एक बंदूकधारी ने कैंपस के फुटबाल स्टेडियम में ओपन फायरिंग की थी जिसमें एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया था।

हालांकि पुलिस ने इस घटना को पिछली घटना से बिल्कुल अलग बताया है। उन्होने कहा इसमें संदिग्ध अभी भी कैंपस के अंदर ही बंद है। 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानः मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की नजरबंदी 30 दिनों के लिए बढ़ी