logo-image

लंदन में भारत-दक्षिण अफ्रीका का मैच देखने पहुंचे माल्या को देख भारतीय दर्शकों ने लगाए चोर-चोर के नारे

लंदन में चैंपियंस ट्रॉफी का मैच देखने गए शराब कारोबारी विजय माल्या को उस वक्त शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब भारतीय दर्शकों ने उन्हें देखते हुए चोर-चोर का नारा लगाना शुरू कर दिया।

Updated on: 11 Jun 2017, 07:39 PM

highlights

  • लंदन में भारत-दक्षिण अफ्रीका का मैच देखने पहुंचे माल्या को देख भारतीय दर्शकों ने लगाए चोर-चोर के नारे
  • देश के बैंकों का करीब 9,000 करोड़ रुपये लेकर फरार हो चुके माल्या फिलहाल लंदन में है

New Delhi:

लंदन में चैंपियंस ट्रॉफी का मैच देखने गए शराब कारोबारी विजय माल्या को उस वक्त शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब भारतीय दर्शकों ने उन्हें देखते हुए चोर-चोर का नारा लगाना शुरू कर दिया।

देश के बैंकों का करीब 9,000 करोड़ रुपये लेकर फरार हो चुके माल्या फिलहाल लंदन में है। भारत सरकार माल्या को भारत प्रत्यर्पित कराने की कोशिशों में लगी हुई है। इससे पहले माल्या एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच के मैच का लुत्फ उठाते हुए देखे गए थे।

मैच के बाद माल्या विराट कोहली फाउंडेशन की तरफ से आयोजित चैरिटी डिनर में भी पहुंचे थे लेकिन सभी खिलाड़ियों ने उनसे दूरी बना ली। विवाद से बचने के लिए पूरी भारतीय टीम जल्द ही वहां से निकल गई।

और पढ़ें: विराट कोहली के कार्यक्रम में पहुंचे विजय माल्या, खिलाड़ियों ने किया नजरअंदाज