logo-image

उत्तर कोरिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो इस्तेमाल करेंगे सैन्य ताकत: अमेरिका

अमेरिका उत्तर कोरिया के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में लाएगा नया प्रस्ताव लाएगा, व्यापार प्रतिबंधों के इस्तेमाल की भी दी धमकी

Updated on: 06 Jul 2017, 02:36 PM

highlights

  • अमेरिका उत्तर कोरिया के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में लाएगा नया प्रस्ताव लाएगा।
  • जरुरत पड़ी तो अमेरिका सेना का इस्तेमाल भी करेगा।
  • व्यापार प्रतिबंधों के इस्तेमाल की भी दी धमकी।

 

नई दिल्ली:

अमेरिका ने उत्तर कोरिया को चेताते हुए कहा की अगर जरुरत पड़ी तो वो अपनी सैन्य शक्ति का इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हटेगा| अमेरिका का ये बयान उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण के जवाब में आया है|

उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण के बाद सुरक्षा परिषद् की आपातकालीन बैठक बुलाई गयी| जहां संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी दूत निक्की हेली ने कहा कि, ' कल का दिन पुरे विश्व के लिए एक बुरा दिन था क्यूंकि उत्तर कोरिया की हरकतें विश्व की शांति के लिए खतरनाक है| उनका गैरकानूनी मिसाइल परीक्षण केवल खतरनाक ही नहीं था बल्कि गैर-जिम्मेदाराना भी था| ऐसा लगता है उत्तर कोरिया नहीं छठा की विश्व में अमन और चैन बना रहे|' 

और पढ़ें: बैलिस्टिक मिसाइल दाग उत्तर कोरिया ने कहा, 'बास्टर्ड अमेरिकियों' को हमारा तोहफा

कल लांच की गयी मिसाइल का अलास्का तक पहुंचने में सक्षम है| कोरियाई सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक किम जोंग-उन ने कहा कि अमेरिका के साथ मुकाबला अब 'फाइनल स्टेज' पर पहुंच गया है| 

भारतीय-अमेरिकी हेली ने चेताते हुए कहा कि यूएस अपनी पूरी क्षमता के साथ अपनी और अपने सहयोगियों की सुरक्षा करेगा| 

हमारी सबसे बड़ी ताकत है हमारी सेना| अगर जरुरत पड़ी तो हम उसका इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हटेंगे लेकिन हम उस रस्ते नहीं जाना चाहते| जो हमे डराने की कोशिश कर रहें है और जो उनका साथ दे रहें है उन्हें सबक सीखाने के और भी तरीके है| व्यापर में हमारी क्षमता बेहतरीन है| सी बारे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी बात चीत जारी है| 

चीन की बात करते हुए, हेली ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की तरफ से जो बैन लगाए गए है उसे निभाने की जिम्मेदारी चीन की है क्यूंकि उत्तर कोरिया का 90% ट्रेड वहीं से होता है| 

और पढ़ें: उत्तर कोरिया ने किया मिसाइल परीक्षण, अमेरिका ने की पुष्टि

एक तरफ उन्होंने कहा की यूएस चीन के साथ व्यापर जारी रखेगा,वहीं दूसरी तरफ उनका कहना था की कुछ देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के नियमो की अवमानना कर उत्तर कोरिया के साथ व्यापार को बढ़ावा दे रहे है| 

रूस और चीन को खरी-खरी सुनाते हुए हेली ने कहा कि कुछ देश उत्तर कोरिया द्वारा फैलाये जा रहे आतंक की रोकथाम के लिए साथ नहीं आ रहे| 

निकी हेली ने कहा कि अमेरिका उत्तर कोरिया के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में एक नया प्रस्ताव लाएगा।

और पढ़ें: रूस और चीन ने उत्तर कोरिया के मिसाइल लॉन्च पर जताया विरोध