logo-image

पाक आतंकियों के खतरे पर अमेरिका ने नागरिकों को चेताया- कहा, गैर ज़रूरी यात्रा न करें

अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिये एडवाइज़री जारी कर कहा है कि वो पाकिस्तान की गैर ज़रूरी यात्रा न करें।

Updated on: 09 Dec 2017, 01:13 PM

नई दिल्ली:

अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिये एडवाइज़री जारी कर कहा है कि वो पाकिस्तान की गैर ज़रूरी यात्रा न करें। अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि उसके नागरिकों के लिये पाक आतंकी संगठन खतरा बने हुए हैं।

अमेरिकी की चेतावनी एसे समय में आई है जब वहां पर अतंकी घटनाएं बढ़ी हैं और सांप्रदायिक दंगों में वृद्धि हुई है। अमेरिका ने यात्रा से संबंधित चेतावनी एडवाइज़री करीब सात महीने के बाद जारी की है।

पिछली एडवाइज़री में अमेरिका ने अपने नागरिकों को दक्षिण एशियाई देशों में गैर ज़रूरी यात्रा न करने की सलाह दी थी।

एडवाइज़री में अमेरिका ने कहा है कि विदेशी और पाक स्थित आतंकी संगठनों से खतरा है। इनसे सरकारी संस्थानों और अधिकरियों, एनजीओ और मानवाधिकार के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को आतंकियों से खतरा है।

और पढ़ें: वासेनर ग्रुप में शामिल हुआ भारत, चीन को दिया करारा झटका

एडवाइज़री में कहा है कि अमेरिकी संस्थानों, अधिकारियों और राजनयिकों पर इस संगठनों से खतरा है। ये अमेरिकी नागरिकों को फिरौती के लिये अगवा भी कर सकते हैं।

शुक्रवार को पाकिस्तान का मित्र देश चीन भी अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर चुका है।

और पढ़ें: मैक्स के खिलाफ कार्रवाई पर बोले मंत्री- ज़रुरी था लाइसेंस रद्द करना