logo-image

नॉर्थ कोरिया से रिहा हुए अमेरिकी छात्र की मौत, पोस्टर चोरी का था आरोप

नॉर्थ कोरिया की जेल से कोमा के हालत में रिहा हुए एक अमेरिकी छात्र ऑटो वॉर्मवियर की मौत हो गई है।

Updated on: 20 Jun 2017, 11:20 AM

नई दिल्ली:

नॉर्थ कोरिया की जेल से कोमा के हालत में रिहा हुए एक अमेरिकी छात्र ऑटो वॉर्मवियर की मौत हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे उत्तर कोरिया की कायरता बताया है।

ऑटो वॉर्मवियर पर आरोप था कि उन्होंने नोर्थ कोरिया का प्रोपेगेंडा पोस्टर चोरी करने की कोशिश की थी। पोस्टर चोरी करने के आरोप में उन्हें 15 साल की सजा सुनाई गई थी।

ऑटो वॉर्मवियर को 13 जून को रिहा किया गया था। छात्र को गंभीर दिमागी चोट लगी थी। चोट लगने के छह दिनों के बाद ही ओहायो के सिनसिनाटी में निधन हो गया।

छात्र के परिवार ने कहा, उत्तर कोरिया के हाथों हमारे बेटे को जिस तरह से यातना दी गई उससे साफ था कि यही होने वाला है। वह पर्यटक के तौर पर गया था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

इसे भी पढ़ेंः अच्छे और बुरे आतकंवाद जैसा कुछ नहीं, मसूद को बचाने वाले चीन ने कहा- वो आतंक पीड़ित

डॉक्टरों ने छात्र के बारे में बताया कि जब वह लौटा तो ब्रेन डैमेज का शिकार था। हालांकि इसका पता नहीं चल पाया कि यह कैसे हुआ।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें