logo-image

लश्कर-ए-तैयबा के अब्दुल रहमान को अमेरिका ने किया वैश्विक आतंकी घोषित

पाकिस्तान में नई सरकार बनने के बीच अमेरिका ने इमरान सरकरा को बड़ा झटका दिया है। अमेरिका ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अब्दुल रहमान अल-दाखिल को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया।

Updated on: 31 Jul 2018, 09:38 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान में नई सरकार बनने के बीच अमेरिका ने इमरान सरकरा को बड़ा झटका दिया है। अमेरिका ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अब्दुल रहमान अल-दाखिल को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि रहमान को वैश्विक आतंकी घोषित करने के पीछे का मकसद उन्हें आतंकी हमलों की योजना बनाने और उसे अंजाम देने के लिए जरूरी संसाधनों से वंचित करना है।

बता दें कि लश्कर-ए-तैयबा अमेरिका की विदेशी आतंकी संगठनों की सूची में शामिल है।

गौरतलब है कि रहमान भारत के जम्मू क्षेत्र में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संभागीय कमांडर था।

और पढ़ें: जज लोया की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की पुनर्विचार याचिका

अब्दुल रहमान लंबे समय से लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य है और 1997 से 2001 के बीच भारत में हुए आतंकी हमलों में उसकी मुख्य हाथ रहा है।

2004 में ब्रिटिश सुरक्षाबलों ने रहमान को इराक से पकड़ा था। जिसके बाद उसे इराक और अफगानिस्तान में अमेरिकी हिरासत में रखा गया और 2014 में पाकिस्तान के हवाले कर दिया गया।

पाकिस्तान पहुंचकर रहमान रिहा हो गया और एक बार फिर से लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करने लगा। रहमान 2018 की शुरूआत तक वह आतंकी संगठन में सीनियर कमांडर बना हुआ था।

और पढ़ें: NRC पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, कहा- जो लोग लिस्ट में जगह नहीं बना सके हैं तो हमें इसे ठीक करना चाहिए