logo-image

पोल रेटिंग्स में फिर उठा-पटक, हिलेरी क्लिंटन 3 पॉइंट आगे

अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में 5 दिन बचे हैं और दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है।

Updated on: 04 Nov 2016, 05:12 PM

New Delhi:

अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में 5 दिन बचे हैं और दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है। द न्यूयॉर्क टाइम्स और सीबीएस न्यूज़ द्वारा किये गए हालिया सर्वे में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी ट्रंप से 3 पॉइंट्स आगे हैं। रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप 42 पॉइंट पर चल रहे हैं जबकि हिलेरी 45 पॉइंट्स पर हैं।

बीते मंगलवार वाशिंगटन पोस्ट-एबीसी न्यूज़ द्वारा किये गए ट्रेकिंग पोल में ट्रंप 10 अंकों से आगे थे जबकि पिछले गुरुवार और शुक्रवार तक की रेटिंग में उनकी बढ़त महज़ दो अंकों की थी। सस्पेंस बढ़ता जा रहा है कि 8 नवम्बर को आखिरकार ऊँट किस करवट बैठेगा।

ये भी पढ़ें: गिरती रेटिंग से हिलीं हिलेरी, ट्रंप पर किये तीखे हमले

पोल रेटिंग्स में पिछड़ने के बाद डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी खेमा सकते में था लेकिन हालिया बढ़त उनके लिए सुकून की बात है। हिलेरी पर विदेश मंत्री रहने के दौरान निजी ईमेल का इस्तेमाल किए जाने का आरोप है, जिसकी जांच खुफिया एजेंसी संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने फिर से शुरू कर दी है। जांच के इस आदेश ने हिलेरी की रेटिंग्स में भारी उलट-फेर कर दी थी।