logo-image

उत्तर कोरिया के साथ तीन-चार हफ्ते में हो सकती है मुलाकात: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अगले तीन से चार सप्ताह के भीतर अमेरिका-उत्तर कोरिया की बैठक हो सकती है।

Updated on: 29 Apr 2018, 11:14 AM

वाशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अगले तीन से चार सप्ताह के भीतर अमेरिका-उत्तर कोरिया की बैठक हो सकती है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ट्रंप ने शनिवार को डेट्रॉयट के बाहर विशाल रैली को संबोधित करते हुए यह बयान दिया।

ट्रंप ने कहा, 'हम वो चीजें कर रहे हैं, जो अच्छी हैं। मुझे लगता है कि दोनों देशों की बैठक अगले तीन से चार सप्ताह के भीतर होगी। यह बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक होगी।'

उन्होंने कहा, 'कोरियाई प्रायद्वीप का परमाणु निरस्त्रीकरण। हम देखेंगे कि यह कैसे होगा और जो भी होगा, होगा।'

सीएनएन के मुताबिक, ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन से शनिवार सुबह बात की और उन्होंने (मून) ने किम जोंग के साथ संबंधों में बहाली का यह श्रेय हमें दिया।

ट्रंप ने कहा, 'उन्होंने (मून) हमें इसका श्रेय दिया। उन्होंने हमें ही पूरा श्रेय दिया।'

व्हाइट हाउस ने इससे पहले कहा था कि ट्रंप मई के अंत में या जून महीने की शुरुआत में किम जोंग से मिल सकते हैं।

किम जोंग और ट्रंप के बीच की यह प्रस्तावित बैठक दोनों की पहली मुलाकात होगी। हालांकि, यह बैठक किस स्थान पर होगी, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

और पढ़ें: मोदी-जिनपिंग मुलाकात: OBOR परियोजना को लेकर भारत पर दबाव नहीं बनाएगा चीन