logo-image

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें बढ़ाई

फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल का कहना है कि देश की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है। बेरोजगारी घटी है और लोगों के खर्च करने की क्षमता बढ़ी है।

Updated on: 14 Jun 2018, 09:20 AM

नई दिल्ली:

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याद दरों में इजाफा किया है। फेडरल ने ब्याज दरें 0.25 फीसदी से बढ़ाकर दो फीसदी की है।

फेडरल रिजर्व ने इस साल दूसरी बार ब्याज दरें बढ़ाई हैं जबकि 2015 के बाद सातवीं बार ब्याज दरों में इजाफा किया गया है। इसके साथ ही फेरजल रिजर्व ने आगे भी ब्याज दरें बढ़ाने के संकेत दिए हैं। 

केंद्रीय बैंक की दो दिवसीय बैठक खत्म होने के बाद बुधवार को जारी बयान के मुताबिक, 'श्रम बाजार की स्थितियों और महंगाई को ध्यान में रखते हुए फेडरल ओपन मार्किट कमिटि ने ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया है।'

फेडरल रिजर्व ने 2018 में अमेरिका की विकास दर 2.8 फीसदी की ग्रोथ की उम्मीद जताई है। 

फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल का कहना है कि देश की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है। बेरोजगारी घटी है और लोगों के खर्च करने की क्षमता बढ़ी है।

और पढ़ें- पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने मुशर्रफ को 14 जून तक देश लौटने का दिया आदेश