logo-image

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चुनाव प्रचार के दौरान दिए गए कुछ विवादित बयान

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपने विरोधी हिलेरी क्लिंटन को हराकर अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बन गए हैं।

Updated on: 09 Nov 2016, 01:33 PM

नई दिल्ली:

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप अपने विरोधी हिलेरी क्लिंटन को हराकर अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बन गए हैं। चुनाव प्रचार की शुरुआत से ही ट्रंप अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहें है। कभी महिला विरोधी तो कभी इमीग्रेशन और विदेश नीति पर दिए गए बयान हर बार ट्रंप सुर्खियों में रहें। आइए जानते हैं अनके विवादित बयानों के बारे में

1-इराक युद्ध में मारे गए सैनिक हुमायूं खान की मां पर टिप्पणी को लेकर ट्रंप बिवादों में आ गए थे। हुमायूं खान की मां ने मुस्लिम विरोधी बयान को लेकर ट्रंप का विरोध किया था। जिस पर ट्रंप ने जवाब देते हुए कहा था मैंने हजारों रोजगार पैदा किए हैं ये किसी त्याग से ककम नहीं है।

2-ट्रंप ने एक और मुस्मिल विरोधी बयान देते हुए कहा था 27 फिसदी मुसलमान आतंकियों जैसी सोच रखते हैं। उन्होंने कहा था, 'अमेरिका में आतंकवादी हमले रोकने के लिए मुसलमानों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगाना जरूरी है।'

3-ट्रंप ने अवैध इमिग्रेशन पर नकेल कसने की बात कहते हुए कहा था मेक्सिको के प्रवासी बलात्कारी, अपराधी और नशे का कारोबार करने वाले हैं। इन अवैध अप्रवासियों को रोकने के लिए वो अमेरिका और मेक्सिको के बीच दीवार खड़ी करेंगे

4-ट्रंप ने अक्टूबर में कहा था इराक में सद्दाम हुसैन और लीबिया में कर्नल गद्दाफी का शासन होता तो दुनिया एक बेहतर जगह होती।

5-ट्रंप ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की तारीफ करते हुए कहा, ''उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधियों को दिखा दिया है कि वह बॉस हैं।'

6-फरवरी, 2016 में पोप फ्रांसिस ने कहा था कि ट्रंप अगर अमेरिका और मैक्सिको के बीच दीवार खड़ी करने की बात करते हैं तो इसका अर्थ यह है कि वह 'ईसाई' नहीं हैं। इस बयान के बाद ट्रंप ने पोप पर पलटवार करते हुए कहा, 'अगर कभी इस्लामिक स्टेट ने वैटिकन पर हमला किया, जो कि सभी लोग जानते हैं कि आईएस की आखिरी ख्वाहिश है, तो मेरी बात मान लीजिए कि पोप उस वक्त बस यही एक इच्छा करेंगे कि काश ट्रंप राष्ट्रपति होता।'

7-28 October 2016 हिलेरी अब सीरिया में युद्ध , परमाणु शक्ति रूस के साथ संघर्ष शुरू करना चाहती हैं जिससे तीसरा विश्व युद्ध भड़क सकता है।

8-2 November 2016 डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि डेमोक्रेटिक पार्टी की उनकी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के कथित ईमेल प्रकरण की एफबीआई द्वारा दोबारा की जा रही जांच में सालों का वक्त लेगा और इसकी समाप्ति उनपर आपराधिक मुकदमे से होगी।