logo-image

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद डॉलर लुढ़का

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेडरल रिजर्व की मौजूदा मौद्रिक नीति की आलोचना करने के बीच शुक्रवार को डॉलर में गिरावट दर्ज की गई।

Updated on: 21 Jul 2018, 09:31 AM

नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेडरल रिजर्व की मौजूदा मौद्रिक नीति की आलोचना करने के बीच शुक्रवार को डॉलर में गिरावट दर्ज की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ट्रंप ने गुरुवार को सीएनबीसी को बताया कि वह खुश नहीं है कि फेडरल रिजर्व अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए ब्याज दरें बढ़ा रहा है।

ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट कर अपने इसी रुख को दोहराया।

इस बीच फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोमी पॉवेल ने इस साल के अंत में ब्याज दरे बढ़ाए जाने के संकेत दिए हैं।

और पढ़ें: भारत-अमेरिका के साथ प्रस्तावित 'टू प्लस टू वार्ता' 6 सितंबर को, पॉम्पिओ और मैटिस करेंगे भारत दौरा

न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में शुक्रवार को बीते सत्र में यूरो 1.1644 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.1725 डॉलर पर रहा। ब्रिटिश पाउंड 1.3015 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.3135 डॉलर रहा।

आस्ट्रेलियाई डॉलर बीते कारोबारी सत्र में 0.7358 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 0.7425 डॉलर रहा।

डॉलर सूचकांक 0.70 फीसदी की कमजोरी के साथ 94.441 रहा।

और पढ़ें: हिमालय के बाद अब तिब्बत में भारतीय सीमा के पास चीनी सेना ने किया सैन्य अभ्यास