logo-image

अमेरिका ने पाक को कहा- साझेदारी रखनी है तो आतंक के खिलाफ करो कार्रवाई

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को कहा है कि वो उसकी ज़मीन से ऑपरेट कर रहे आतंकी संगठनों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करे।

Updated on: 19 Dec 2017, 08:58 AM

नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को कहा है कि वो उसकी ज़मीन से ऑपरेट कर रहे आतंकी संगठनों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करे।

ट्रंप ने अपने शासन की पहली और नई नेशनल सेक्योरिटी स्ट्रेट जारी करते हुए की। जिसके अनुसार अमेरिका एक ऐसा पाकिस्तान चाहता है जो अस्थिरता फैलाने के काम में न लगा हो। साथ ही अफगानिस्तान जो स्वावलंबी हो।

एनएसएस जारी करते हुए उन्होंने कहा, 'हमने पाकिस्तान को साफ कर दिया है कि जबकि हम साझेदारी को बढ़ाना चाहते हैं, हमें पाकिस्तान की ज़मीन से काम कर रहे आतंकी संगठनों को खिलाफ कार्रवाई होती हुई भी दिखनी चाहिये।'

मुंबई हमलों के बाद से अमेरिका ने पाकिस्तान को 33 बिलियन डॉलर की सहायता दी है।

ट्रंप ने कहा, 'हम आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये पाकिस्तान पर दबाव बनाएंगे , क्योंकि ऐसी स्थिति में साझेदारी नहीं चल सकती जब एक देश आतंकियों को समर्थन कर रहा हो जो उसके ही साझेदार देश के लोगों और अधिकारियों को मार रहे हों।'

और पढ़ें: गुजरात-हिमाचल फतह के बाद बोले PM मोदी, नतीजे GST पर जनादेश

साथ ही अमेरिका पाकिस्तान को अपने परमाणु हथियारों को सुरक्षित रखने की सलाह देता रहेगा।

इधर अफगानिस्तान के साथ संबंधों को लेकर भी कहा है कि वो साझेदारी को जारी रखेगा ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बहाल रहे।

अमेरिका ने इस बात पर भी गौर किया है कि उसे पाकिस्तान में काम कर रहे आतंकियों से खतरा है। साथ ही भारत और पाकिस्तान की लड़ाई की स्थिति में दोनों देशों के बीच परमाणु युद्ध का खतरा है।

सत्ता में आने के बाद ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान को लगातार चेतावनी दे रहा है, हांलाकि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

हाफिज सईद को गिरफ्तार करने का भी दबाव अमेरिका पाकिस्तान पर बना रहा है लेकिन अभी तक पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

और पढ़ें: यरुशलम पर ट्रंप के फैसले को खारिज करने वाले मसौदे पर अमेरिका का वीटो