logo-image

वाशिंगटन में हाईस्पीड ट्रेन पटरी से उतरी, सड़क पर जा गिरी, कई की मौत

अमेरिका के वाशिंगटन में सोमवार को एक यात्री ट्रेन पटरी से उतरकर पास के हाईवे पर गिर गई। ट्रेन के कई कोच सड़क पर गिर गई है।

Updated on: 19 Dec 2017, 08:34 AM

वाशिंगटन:

अमेरिका के वाशिंगटन में सोमवार को एक यात्री ट्रेन पटरी से उतरकर पास के हाईवे पर गिर गई। ट्रेन के कई कोच सड़क पर गिर गई है। घटना में कई वाहन उसके नीचे दबे हुए हैं।

बताया जा रहा है कि इस घटना में कई लोगों के दबे होने की आशंका है और कई लोगों की मौत हो गई है। ट्रेन के कुछ डिब्बे पुल से लटके हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

बताया जा रहा है कि ट्रेन में करीब 78 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे। सिएटल और पोर्टलैंड, ओरेगन को जोड़ने वाले मार्ग पर चलने वाली यह ट्रेन नई हाईस्पीड का हिस्सा है।

हादसा सुबह करीब आठ बजे के करीब हुआ। बताया जा रहा है कि उस समय सड़क काफी व्यस्त था। घटना के बाद काफी देर तक हाईवे जाम रहा। टोकामा और ओलंपिया के बीच लगभग आधे रास्ते पर यह ट्रेन पटरी से उतरी।

इसे भी पढ़ेंः अमेरिका ने पाक को चेताया, हक्कानी और आतंक का साथ नहीं छोड़ा तो देश का नियंत्रण खो देगा पाकिस्तान

पीयर्स काउंटी के शेरिफ विभाग के प्रवक्ता एड ट्रॉयर ने इसे भयानक दुर्घटना बताया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार तीन लोगों की मौत हुई है। घायल लोगों के इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें