logo-image

UN में PoK के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुलवामा हमले की निंदा की, कहा- पाकिस्तान नष्ट करे आतंकी कैंप

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 40वें सेशन में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर, सिंध और खैबर पख्तूनख्वा के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुलवामा हमले की निंदा की

Updated on: 12 Mar 2019, 12:14 AM

नई दिल्ली:

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 40वें सेशन में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर, सिंध और खैबर पख्तूनख्वा के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुलवामा हमले की निंदा की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपनी धरती से आतंकवादी शिविर को नष्ट करने को कहा. 9 मार्च को भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में कहा,' पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देता है. मुख्य समस्या पाकिस्तान की तरफ से हैं. वह आतंकवाद अपने स्टेट पॉलिसी के तौर पर इस्तेमाल करता है. इस तथ्य को हमें समझना होगा.'

संयुक्त राष्ट्र के 40वें सेशन को संबोधित करते हुए भारत ने कहा कि दुनिया को आतंकवाद और उसे बढ़ावा देने वालों की निंदा करनी चाहिए. आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जानी चाहिए.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद ने सीआरपीएफ के काफीले पर आत्मघाती हमला किया था. जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के जवाब में भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी कैंप पर एयर स्ट्राइक के जरिए हमला किया था.