logo-image

निजामुद्दीन औलिया दरगाह के दो पीरजादे पाकिस्तान में लापता, भारत ने विदेश मंत्रालय के साथ उठाया मुद्दा

हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह के दो पीरजादा आसिफ अली निजामी और नाजिम निजामी पाकिस्तान में लापता हो गये हैं। भारत सरकार ने इस मसले को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के सामने उठाया है।

Updated on: 17 Mar 2017, 07:14 AM

नई दिल्ली:

हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह के दो पीरजादा आसिफ अली निजामी और नाजिम निजामी पाकिस्तान में लापता हो गये हैं। भारत सरकार ने इस मसले को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के सामने उठाया है। नाजिम निजामी कराची में लापता हुए हैं जबकि आसिफ अली निजामी लाहौर से गायब हुए हैं।

दोनों टूरिस्ट वीजा लेकर पाकिस्तान गये थे। आसिफ अली निजामी और नाजिम निजामी बुधवार को लाहौर में अपने परिवार से मिलने वाले थे। इससे पहले दोनों ने लाहौर में दाता दरबार सूफी दरगाह में जियारत किया था।

और पढ़ें: पाकिस्तान का गिलगित-बाल्टिस्तान को पांचवां प्रांत बनाने की कोशिश, भारत भड़का, कहा- स्थिति में बदलाव मंजूर नहीं