logo-image

अमेरिका ने उत्तरी कोरिया को 'आतंकवाद' प्रायोजित' देश घोषित किया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज उत्तरी कोरिया को आतंकवाद प्रायोजित देश घोषित कर दिया है।

Updated on: 21 Nov 2017, 12:21 AM

highlights

  • अमेरिका ने उत्तरी कोरिया को आतंकवाद प्रायोजित देश करार दिया
  • राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा ये काम बहुत पहले हो जाना चाहिए था

नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज उत्तरी कोरिया को 'आतंकवाद प्रायोजित' देश घोषित कर दिया है। इसके साथ ही किम जोंग के शासन वाले उत्तरी कोरिया को परमाणु हथियारों के प्रसार की वजह से ब्लैक लिस्ट भी कर दिया है।

इसके साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'नॉर्थ कोरिया के साथ यह पहले बहुत साल पहले ही हो जाना चाहिए था।' ट्रंप सरकार ने व्हाइट हाउस में मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया है।

इसके पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी देशों से आग्रह किया था कि वे 'हत्यारे उत्तर कोरियाई परमाणु शासन' को न तो हथियार मुहैया कराएं, न उसको फंडिंग (वित्तपोषण) करें और साथ ही सभी व्यापार को रोक दें।

ये भी पढ़ें: CWC बैठक, सोनिया गांधी बोलीं, संसद सत्र न बुला, लोकतंत्र का गला घोंट रही मोदी सरकार

परमाणु हथियार को लेकर नॉर्थ कोरिया से तनातनी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किम जोंग को सीधे चेतावनी देते हुए कहा था कि परमाणु उकसावे की लगातार कार्रवाई का परिणाम उत्तर कोरिया का विनाश हो सकता है।

ये भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति मुगाबे को देश छोड़ने का अल्टीमेटम, नहीं तो चलेगा महाभियोग