logo-image

अमेरिकी सरकार ने परिजनों से अलग किए बच्चों को मिलाने के लिए अतिरिक्त समय मांगा

अमेरिकी सरकार ने अदालत से मेक्सिको सीमा पर अवैध प्रवासी माता-पिता से अलग किए गए बच्चों को मिलाने के लिए कुछ और समय मांगा है।

Updated on: 07 Jul 2018, 12:01 PM

वाशिंगटन:

 अमेरिकी सरकार ने अदालत से मेक्सिको सीमा पर अवैध प्रवासी माता-पिता से अलग किए गए बच्चों को मिलाने के लिए कुछ और समय मांगा है। सरकार का कहना है कि कुछ बच्चों के माता-पिता पहले ही देश छोड़ चुके हैं।

बीबीसी के मुताबिक, सरकार की ओर से अटॉर्नी ने शुक्रवार को दो घंटे की सुनवाई के बाद कहा कि पांच साल तक के बच्चों के 19 परिजनों ने अमेरिका छोड़ दिया है।

न्याय विभाग ने इन बच्चों को 10 जुलाई तक रिहा करने की समयसीमा दी है लेकिन सरकार का कहना है कि जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा करने में अधिक समय लग सकता है।

अमेरिकी न्याय विभाग ने गुरुवार को जज डाना सैब्रो से औपचारिक तौर पर नरमी बरतने का आग्रह किया था। 

एक सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि ट्रंप प्रशासन की बच्चों को मां-बाप से अलग रखने की विवादित नीति के विरोध में 66 फीसदी अमेरिकी मतदाताओं ने वोट किया है। क्विनिपियाक यूनिवर्सिटी के सर्वेक्षण से इसका खुलासा हुआ है।

इसे भी पढ़ें: J&K: 4821 तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ में किए बाबा बर्फानी के दर्शन