logo-image

थाईलैंड: रंग लाई रेस्क्यू ऑपरेशन टीम की मेहनत, गुफा में से 4 बच्चों को सकुशल निकाला

थाईलैंड की गुफा में फंसे बच्चे और उनके कोच को निकालने के लिए चले रेस्क्यू ऑपरेशन पर सभी की निगाहें टिकी हुई है।

Updated on: 08 Jul 2018, 10:21 PM

चियांग राइ:

थाईलैंड की गुफा में फंसे बच्चे और उनके कोच को निकालने के लिए चले रेस्क्यू ऑपरेशन पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं

कड़ी मशक्क्त के बाद 4 बच्चों को गुफा से निकाला लिया गया है समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, बचाए गए बच्चों को थाईलैंड के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार सुबह 10 बजे 13 विदेशी गोताखोरों ने गुफा में फंसे बच्चे और उनके कोच को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था

थाईलैंड के अलावा इस रेस्क्यू मिशन में ऑस्ट्रेलिया, चीन, अमेरिका, यूरोप के गोताखोर भी बच्चों को निकालने में जुटे हुए है

अमेरिकी प्रशासन इस मिशन में थाईलैंड का साथ दे रहा है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा, 'बच्चों को गुफा में से सुरक्षित निकालने के लिए अमेरिका थाईलैंड सरकार के साथ काम कर रही है.. बेहद बहादुर और प्रतिभाशाली लोग।'

और पढ़ें: सुषमा ने अमेरिका में भारतीय छात्र की मौत पर शोक जताया

चियांग राइ के गवर्नर नारोंगसाक ओसोथानकोर्न ने कहा था कि, 'हमारी तत्परता आज उच्चतम स्तर पर है। आज का दिन महत्वपूर्ण है।'

इस बचाव अभियान से जुड़े स्वयंसेवियों ने इस प्रयास को 'अभी नहीं तो कभी नहीं' के रूप में उल्लेखित किया है।

बच्चों तक पहुंचने के लिए गोताखोरों को संकरी सुरंगों को सफलतापूर्वक पार करना पड़ेगा।

गौरतलब है कि 23 जून से थाईलैंड की अंडर 16 फुटबॉल टीम के 11-16 की उम्र के 12 बच्चे और उनके 25 साल के कोच फंसे हुए है 12 में से 6 बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है 

बाढ़ग्रस्त गुफा में ऑक्सीजन की कमी के कारण मार्ग में ऑक्सीजन के सिलेंडर लगा दिए गए है।

बचाव अभियान शुरू करने के नौवें दिन यानी 2 जुलाई जानकारी मिली कि वे गुफा के प्रवेश द्वार से चार किलोमीटर दूर एक छोटी चट्टान पर हैं।

और पढ़ें: पीएम मोदी के 'बेल गाड़ी' वार पर कांग्रेस का पलटवार, बीजेपी को बताया 'जेल गाड़ी'