logo-image

अफगानिस्तान में आतंकवादियों ने बस को रोककर 13 यात्रियों का किया अपहरण

यात्रियों की तलाशी लेने के बाद 13 लोगों को आतंकवादी अज्ञात स्थानों पर ले गए

Updated on: 12 Mar 2019, 03:37 PM

पुल-ए-खुमरी (अफगानि:

सशस्त्र आतंकवादियों ने अफगानिस्तान के बागलान प्रांत में एक यात्री बस को रोककर 13 यात्रियों का अपहरण कर लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सेना के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, "सशस्त्र आतंकवादियों के एक समूह ने बागलान-ए-मरकाजी जिले के जार-ए-खुश्क क्षेत्र में एक यात्री बस को रोक दिया, फिर यात्रियों की तलाशी लेने के बाद 13 लोगों को आतंकवादी अज्ञात स्थानों पर ले गए."

ये भी पढ़ें - सर्जिकल स्ट्राइक के राजनीतिकरण से भाजपा को चुनाव में मदद नहीं मिलेगी : केजरीवाल

अधिकारी ने कहा कि यात्री उत्तरी बदख्शां से काबुल जा रहे थे. उन्होंने बताया कि अगवा हुए लोगों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने के लिए प्रयास चल रहे हैं.
उन्होंने अपहरण के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया. लेकिन बागलान और पड़ोसी कुंदुंज प्रांत के कुछ हिस्सों में सक्रिय तालिबान आतंकवादियों ने अभी तक इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है.