logo-image

सीरिया का संविधान सौदेबाजी के लिए नहीं : असद

देश की रक्षा करने वाले राष्ट्रीय पक्ष और पश्चिम के कठपुतली बने दल के बीच कोई वार्ता नहीं होगी

Updated on: 18 Feb 2019, 12:58 PM

दमिश्क:

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने कहा कि सीरिया का संविधान सौदेबादी के लिए नहीं है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रपति ने रविवार को एक बैठक में कहा कि देश की रक्षा करने वाले राष्ट्रीय पक्ष और पश्चिम के कठपुतली बने दल के बीच कोई वार्ता नहीं होगी. यह टिप्पणी मौजूदा संविधान का मसौदा तैयार करने और समीक्षा करने के लिए एक संवैधानिक समिति के गठन के मद्देनजर की गई है.

संवैधानिक समिति का गठन सीरियाई सरकार और विपक्ष द्वारा किए जाने की संभावना है. लेकिन संयुक्त राष्ट्र इस समिति में तीसरा पक्ष भी चाहता है जिसका सरकार द्वारा विरोध किया जाता रहा है. असद ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की भूमिका का स्वागत केवल तभी किया जाएगा जब यह देश की संप्रभुता का सम्मान करने पर आधारित होगा.