logo-image

अफगानिस्तान में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर फिदायीन हमला, 15 की मौत, 40 घायल

अफगानिस्तान के दक्षिण पूर्वी प्रांत में मौजूदा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर फिदायीन हमला हुआ है। हमले में अभी तक 15 लोगों के मारे जाने और 40 के घायल होने की खबर है।

Updated on: 17 Oct 2017, 01:16 PM

highlights

  • अफगानिस्तान के दक्षिण पूर्वी प्रांत में मौजूदा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर फिदायीन हमला हुआ है
  • हमले में अभी तक 15 लोगों के मारे जाने और 40 के घायल होने की खबर है

नई दिल्ली:

अफगानिस्तान के दक्षिण पूर्वी प्रांत में मौजूदा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर फिदायीन हमला हुआ है। हमले में अभी तक 15 लोगों के मारे जाने और 40 के घायल होने की खबर है।

आतंकी संगठन तालिबान ने ट्वीट कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। पाकिस्तान की सीमा से लगे पकटिया प्रांत के गारडेज सिटी में तालिबान के फिदायीन हमलावरों ने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर को निशाना बनाकर हमला किया।

गृह मंत्रालय ने कहा, 'सबसे पहले फिदायीन हमलावर ने ट्रेनिंग सेंटर के पास कार को उड़ा लिया ताकि अन्य हमलावरों को सेंटर के भीतर घुसने का मौका मिल सके।'

अफगानिस्तान के स्थानीय न्यूज चैनल टोलो न्यूज के मुताबिक हमले के बाद पुलिस और आतंकियों के बीच भारी गोलीबारी जारी है।