logo-image

अफगानिस्तान: आत्मघाती हमले से दहला काबुल, 10 लोगों की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल आत्मघाती हमले से एक बार फिर दहल गई। टोलो न्यूज के मुताबिक, इस आत्मघाती हमले में करीब 10 लोगों की मौत हो गई।

Updated on: 26 Jul 2018, 09:37 AM

काबुल:

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल आत्मघाती हमले से एक बार फिर दहल गई। टोलो न्यूज के मुताबिक, इस आत्मघाती हमले में करीब 10 लोगों की मौत हो गई।

हमलावर ने बाघ-ए-दाऊद इलाके में एनडीएस के सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था। कुछ दिन पहले अफगानिस्तान में काबुल हवाईअड्डे के बाहर बम विस्फोट हुआ था।

विस्फोट में 23 लोगों की जान चली गई थी जबकि 107 लोग घायल हो गए थे। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली।

मंगलवार को  अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में रातभर चले संघर्ष में दो सुरक्षबलों और दो तालिबानी कमांडरों सहित 24 की मौत हो गई थी। 

और पढ़ें| ऑस्ट्रेलिया: ऑनलाइन डेट पर फ्रेंड से मिलने गए भारतीय छात्र की हत्या, महिला गिरफ्तार