logo-image

पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में छात्र की हत्या, 8 लोग गिरफ्तार

इस घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर बंद कर दिया गया और छात्रावास भी खाली करा दिया गया है।

Updated on: 14 Apr 2017, 05:16 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान में पुलिस ने ईशनिंदा के आरोप में भीड़ द्वारा एक युवक की हत्या और एक अन्य को पीट-पीटकर घायल किए जाने के मामले में शुक्रवार को आठ लोगों को गिरफ्तार किया। भीड़ ने एक दिन पहले ही छात्रों के साथ ऐसा व्यवहार किया था।

अब्दुल वली खान विश्वविद्यालय के दो छात्रों मशाल और अब्दुल्ला को हिंसक भीड़ ने गुरुवार को विश्वविद्यालय परिसर में कथित तौर पर 'ईशनिंदा सामग्री ऑनलाइन प्रकाशित करने' के लिए निशाना बनाया। भीड़ ने मशाल की हत्या कर दी, जबकि अब्दुल्ला को बुरी तरह घायल कर दिया।

पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार, इसे लेकर एक प्राथमिकी मरदान के शेख मालटून पुलिस थाने में 20 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई थी, जिनमें से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया।

इसे भी पढ़ेंः ट्रंप का अफगानिस्तान में ISIS के ठिकानों पर निशाना, 36 आतंकियों की मौत

संदिग्धों की पहचान वीडियो फुटेज के जरिये की गई। बाकी के संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है। इस घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर बंद कर दिया गया और छात्रावास भी खाली करा दिया गया है।

इसे भी पढ़ेंः अमेरिका के 'मदर ऑफ ऑल बम' ने किया ISIS के ठिकानों को बर्बाद, जानें इस बम के बारे में